आगरा न्यूज़: उत्तर प्रदेश के जनपद ताज नगरी आगरा में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी यह रिश्वत किसी शिक्षक के एरियर निकलवाने के एवज में ले रहे थे।
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में बैठे अधिकारी सरकार द्वारा लागू जीरो टॉलरेंस नीति को पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। जहां सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने और कार्यवाही करने जैसी हिदायते दे रही है वहीं उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेकर नियमों और कानूनों का ताक पर रखकर उनका मखौल बनाकर धज्जियां उड़ा रहे हैं।।
जी हां, ऐसा ही एक मामला यूपी के जनपद आगरा में आया है जहां बरौली अहीर ब्लॉक क्षेत्र में कार्यरत बीईओ प्रमोद कुमार की एक शिक्षक की शिकायत के बाद विजिलेंस टीम के द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद में तैनात BEO प्रदीप कुमार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
यूपी के आगरा में विजिलेंस टीम ने BEO को रंगे हाथों दबोचा है फिलहाल विजिलेंस टीम की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में चर्चाओं का दौर गर्म है। हर कोई इस कृत्य की दबी जुबान से चर्चा कर रहा है।BEO को रंगे हाथों गिरफ्तार करने वाली विजिलेंस टीम आरोपी BEO से पूछताछ कर रही है।
शिक्षक से 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी
आगरा के ब्लॉक बरौली अहीर क्षेत्र में पकड़े गए खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार पर शिक्षक प्रदीप कुमार यादव से एरियर पास कराने के नाम पर 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत पीड़ित शिक्षक ने विजिलेंस टीम से की थी।
शिक्षक की शिकायत के बाद विजिलेंस टीम ने आरोपी BEO को रंगे हाथों पकड़ने की रणनीति बनाई जो कारगर और उपयोगी रही।योजना के अनुसार गुरुवार को छापेमारी के दौरान विजिलेंस टीम ने BEO प्रमोद कुमार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम आरोपी BEO के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
गौरतलब है कि यूपी के आगरा के बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई कर्मचारी , अधिकारी पकड़े जा चुके हैं।