भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष संगठन की सक्रियता से भाजपा प्रत्याशी डॉ. हरी सिंह ढिल्लों 7,960 वोट के बड़े अंतर से जीत गए। उन्हें12 हजार 827 वोट मिले।
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए यह चुनाव इसलिए अहम रहा क्योंकि वह विधान परिषद में भी संख्या बल बढ़ाना चाहती है।यही वजह है कि भाजपा ने स्नातक निर्वाचन खंड की सभी पांच सीटों से और शिक्षक निर्वाचन खंड की छह में से चार सीटों पर सीधे तौर पर अपने प्रत्याशी उतारे।
ऐसा लग रहा था कि मतगणना लंबी चलेगी, लेकिन सिर्फ तीन राउंड की काउंटिंग के बाद रिटर्निंग ऑफिसर और कमिश्नर बरेली मंडल रणवीर प्रसाद ने डॉ. हरी सिंह ढिल्लो को विजयी घोषित कर दिया।
बरेली-मुरादाबाद शिक्षक विधायक चुनाव में दो मंडलों के 36,703 मतदाताओं में 26,803 शिक्षक मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। सुबह आठ बजे रिटर्निंग ऑफिसर रणवीर प्रसाद की मौजूदगी में शुरू हुई मतगणना पहले राउंड से ही एक तरफा हो गई और डॉ. हरी सिंह ढिल्लो ने लगातार बढ़त बनाये रखी।
पूर्व शिक्षक विधायक संजय मिश्रा 4,864 वोट ही हासिल कर सके। इस तरह 7 हज़ार 960 वोट के बड़े अंतर से शिक्षक विधायक चुनाव को डॉ. हरी सिंह ढिल्लो ने जीत लिया है।
पहले राउंड के टॉप 3 उम्मीदवार
- हरि सिंह ढिल्लो 4453
- संजय मिश्रा 1201
- सुभाष चन्द्र शर्मा 456
दूसरे राउंड के टॉप 3 उम्मीदवार
- हरि सिंह ढिल्लो 7465
- संजय मिस्र 2785
- राम बाबू शास्त्री 1258
तीसरे और आखिरी राउंड की तस्वीर
- डॉ. हरि सिंह ढिल्लो 12827
- संजय मिश्रा 4864
- राम बाबू शास्त्री 2016
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के अगुवाई वाली महाविकास अघाड़ी सरकार की यह पहली अग्निपरीक्षा रही।
वाराणसी स्नातक शिक्षक खंड से सपा समर्थित प्रत्याशी लाल बिहारी यादव ने बाजी मारी है।
झांसी में निर्दलीय कैंडिडेट जीता…
– शिक्षक एमएलसी के लिए चुनाव में झांसी में निर्दलीय कैंडिडेट सुरेश कुमार त्रिपाठी ने सपा कैंडिडेट अशोक कुमार को हराया। सुरेश कुमार को कुल 8456 वोट मिले, जबकि अशोक कुमार को 6921 वोट मिले।
कानपुर में भी निर्दलीय कैंडिडेट जीता…
शिक्षक एमएलसी के लिए चुनाव में कानपुर में निर्दलीय कैंडिडेट राजबहादुर चंदेल ने हेमराज गौर को हराया।राजबहादुर चंदेल को 4283 वोट मिले जबकि हेमराज गौर को 3575 वोट मिले।
क्या होते हैं शिक्षक एमएलसी …
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में 100 सीट हैं। इनमें 8 सीट शिक्षक एमएलसी के लिए रिजर्व हैं।इन सीट के लिए केवल सरकारी शिक्षक की वोट कर सकते हैं। इन वोटर्स के लिए अलग से वोटिंग लिस्ट बनाई जाती है।