कर्नाटक चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के द्वारा बदजुबानी का खेल एक बार फिर से शुरू हो गया है। अबकी बार यह खेल कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुरू किया है।
मलिकार्जुन खडगे ने सीधे-सीधे देश के पीएम मोदी पर विवादास्पद टिप्पणी कर दी जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई।
मीडिया न्यूज़ एजेंसी एशियन न्यूज़ इंटरनेशनल द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विपक्ष के कांग्रेसी नेता मलिकार्जुन खडगे की देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें खड़के स्थानीय भाषा में बोलते हुए पीएम मोदी पर विवादास्पद बयान देते हुए दिखाई पड़ रहे हैं जिसमें वह कह रहे हैं कि पीएम मोदी जहरीले सांप की तरह हैं।
विपक्षी नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह विवादित टिप्पणी गुरुवार को कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर कालाबुरागी में चुनावी रैली के दौरान की। खड़गे ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप बताया।
एएनआई ने ट्विटर पर पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह स्थानीय भाषा में कहते नजर आ रहे हैं कि पीएम मोदी ‘जहरीले सांप’ की तरह हैं, आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसे चाटते हैं, तो आप मर चुके हैं।
कालाबुरागी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘जहरीले सांप’ की तरह है, आप सोचेंगे कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी…
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी 'जहरीले सांप' की तरह है, आप सोचेंगे कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी… : कालाबुरागी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे pic.twitter.com/G4Udtte3H5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2023
जिसके बाद भाजपा नेता अमित मालवीय ने खड़गे के इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया ‘जहरीला सांप’… सोनिया गांधी के ‘मौत का सौदागर’ से जो शुरू हुआ और उसका अंत कैसे हुआ, हम जानते हैं, कांग्रेस लगातार नई गहराईयों में उतरती जा रही है। हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है और इसे जानती है।
वहीं विवादित टिप्पणी मीडिया में आने के बाद कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र नहीं किया है। मैंने भारतीय जनता पार्टी को सांप बताया है। खड़गे ने सफाई देते हुए कहा कि मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता मैंने पीएम मोदी के बारे में यह बात नहीं की।मैंने पीएम मोदी की विचारधारा को सांप की तरह बताया कि अगर आप चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ हमारी लड़ाई निजी लड़ाई नहीं है। वैचारिक लड़ाई है। मेरा इरादा किसी की भावना आहत करने का नहीं था और अगर ज़ाने अनजाने में किसी की भावना आहत हुई तो ये मेरी मंशा कदापि नहीं थी।
भाजपा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री पद गांधी परिवार का अधिकार है, गांधी परिवार के लिए वफादारी दिखाने के लिए वे(मल्लिकार्जुन खड़गे) ऐसी बातें बोलते हैं। लेकिन जब भी उन्होंने ऐसी बात बोली है लोगों ने इसका जवाब दिया है…खड़गे जी को माफी मांगनी चाहिए।
गौरतलब है कि कर्नाटक में आगामी 10 मई को राज्य की विधानसभा के लिए चुनाव होंगे और 13 मई को मतगणना की जाएगी।