पिछले 9 सालों से संघर्ष कर रहे बीएड टेट 2011 व 12 के अभ्यर्थियों ने अपनी आवाज़ सरकार के कानों तक पहुंचाने के लिए एक बार फिर से एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए सोशल मीडिया का सहारा लेकर बीएड टेट 2011 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के संबंध में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने के लिए ट्विटर अभियान चलाया।
अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से नियुक्ति से वंचित अपने सभी साथियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अभ्यर्थी अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हुए माननीय उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को ट्वीट – रीट्वीट ज़रूर करें और उनसे बीएड टेट 2011 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के संबंध में कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का निवेदन करें।
इससे पहले हर ओर से निराशा झेलने के बाद बीएड टेट 2011 का संगठन न्याय के उद्देश्य से फिर सुप्रीमकोर्ट पहुँच गया जहाँ सुनवाई होती लेकिन उससे पहले कोरोना के चलते कोर्ट में फीजिकल बहस बंद हो गयी।संगठन ऑनलाइन सुनवाई के पक्षधर नहीं है इसलिए अभी तक वो कोर्ट में फिजिकल सुनवाई के इंतजार कर रहे हैं।
इधर अभ्यर्थियों ने सोई सरकार को जगाने के उद्देश्य से ट्विटर पर कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने का अभियान छेड़ दिया जिसमें ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों से आह्वान किया गया कि सभी अपने ट्विटर अकाउंट से माननीय उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने के लिए ट्वीट रीट्वीट करते रहें। उनका मानना है कि ट्वीट रीट्वीट इतने हो कि प्रदेश सरकार को न चाहते हुए भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी पड़ेगी।
बीएड टेट के अभ्यर्थियों ने अपने ट्वीट में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी बी एड टी ई टी 2011 के लिए बनी कमेटी की रिपोर्ट आज 2 सालो के बाद भी उजागर नहीं हुई।
माननीय मुख्यमंत्री जी बी एड टी ई टी 2011 के लिए बनी कमेटी की रिपोर्ट आज 2 सालो के बाद भी उजागर नहीं हुई l
महाराज जी बदनसीब बेरोजगारों के साथ ऐसा मज़ाक क्यों l@CMOfficeUP @myogiadityanath @drdineshbjp @narendramodi @AmitShah @yadavakhilesh @priyankagandhi @ArvindKejriwal pic.twitter.com/O8zauRCHfS— Ajay Chaudhary (@AjayCha56476880) December 7, 2020
महाराज जी बदनसीब बेरोजगारों के साथ ऐसा मज़ाक क्यों ?
सभी अभ्यर्थियों ने अपने ट्वीट में
@CMOfficeUP, @myogiadityanath, @drdineshbjp, @narendramodi, @AmitShah को टैग किया वही विपक्ष के नेताओं, @yadavakhilesh, @priyankagandhi, @ArvindKejriwal को भी टैग किया