समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार सुबह आयकर विभाग ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की। आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी ने यूपी की सियासत को गर्मा दिया है। सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कार्रवाई को दुखद बताया है।
समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आज़म खान से जुड़े कई परिसरों पर आईटी की छापेमारी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा किए गए ट्वीट पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अगर वे समझते हैं कि विपक्ष के लोग भ्रष्टाचार कर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं होगी, तो ऐसा नहीं है।
अगर सरकार को सूचना मिलेगी तो IT विभाग को छापा मारने का अधिकार है। अगर कोई संस्था अपनी जांच कर रही हो उस बीच किसी राजनेता का बयान, बाधा, अड़चन , माहौल खराब करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।”
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम रामपुर, मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गाजियाबाद में सर्च ऑपरेशन कर रही है। बुधवार तड़के आयकर की टीम दर्जन भर गाड़ियों के साथ रामपुर में आजम खान के आवास पर रेड डालने पहुंच गई।
सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “ऐसा लगता है दिल्ली में बैठे लोग हताशा में कदम उठा रहे हैं। आजम खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर पहले ही सैकड़ों, फर्जी मुकदमे कायम किए गए हैं। जहां तक आयकर के छापे की बात है तो मुझे नहीं लगता की आजम जैसे ईमानदार शख्स के यहां ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए।”
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह टीम आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट और खातों के लेनदेन की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार आजम खान और उनका परिवार इस समय घर के अंदर मौजूद है लेकिन केंद्रीय सुरक्षा बलों ने आजम खान के घर को चारों तरफ से घेर रखा है और किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
बता दें कि आजम खान 10 बार रामपुर से विधायक रहे हैं और दो बार सांसद भी रह चुके हैं. उनकी पत्नी डॉ ताज़िन फातिमा भी पूर्व सांसद और विधायक रही हैं. वहीं उनका बेटा अब्दुल्लाह आजम भी पूर्व विधायक है. उत्तर प्रदेश की राजनीति में आजम खान समाजवादी पार्टी के बड़े मुस्लिम नेता माने जाते हैं।
आज़म खान के पूरे परिवार पर लगभग 300 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं फिलहाल आज़म खान के घर पर आयकर विभाग की टीम की जांच जारी है।सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स का बड़ा ऑपरेशन जारी है। लखनऊ के गोलागंज में आजम खान के वकील आफताब अहमद सिद्दीकी के आवास पर आयकर विभाग ने छापा मारा ।