ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के दौरान दोनों पक्षकारों की मौजूदगी में सर्वेयर को एक कमरे में शिवलिंग प्राप्त हुआ है जिस पर विश्व हिंदू परिषद ने खुशी जताई है। शिवलिंग निकलने के बाद AIMIM अध्यक्ष ओवैसी का बड़ा बयान सामने आया है।
वाराणसी के वकील दीपक सिंह ने कहा कि आज सर्वे कार्रवाई का तीसरा दिन था, जिस जगह हमें संदेह था वहां पर जांच करने पर हमें एक पत्थर मिला जो कि शिवलिंग है। ये लगभग 3 फीट का है। हमने कार्ट के सामने इसे सुरक्षित करने के लिए एक आवेदन दिया है, कोर्ट ने उस जगह को सील करने का आदेश दिया है: वकील दीपक सिंह, वाराणसी, UP https://t.co/qjLZhx7JZi
आज सर्वे कार्रवाई का तीसरा दिन था, जिस जगह हमें संदेह था वहां पर जांच करने पर हमें एक पत्थर मिला जो कि शिवलिंग है। ये लगभग 3 फीट का है। हमने कार्ट के सामने इसे सुरक्षित करने के लिए एक आवेदन दिया है, कोर्ट ने उस जगह को सील करने का आदेश दिया है: वकील दीपक सिंह, वाराणसी, UP pic.twitter.com/qjLZhx7JZi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2022
वहीं दूसरी ओर ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहा है सर्वे के दौरान शिवलिंग निकलने के बाद ए आई एम आई एम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि दावा किया जा रहा है कि शिवलिंग है बल्कि मस्जिद कमेटी ने बताया कि वो मस्जिद का फव्वारा है और मस्जिद में ये होता है। अगर ये शिवलिंग था तो कोर्ट के कमिश्नर को कहना चाहिए था। कोर्ट का सील करने वाले आदेश 1991 एक्ट के खिलाफ है:AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, तेलंगाना https://t.co/rZ5MlXGY52
दावा किया जा रहा है कि शिवलिंग है बल्कि मस्जिद कमेटी ने बताया कि वो मस्जिद का फव्वारा है और मस्जिद में ये होता है। अगर ये शिवलिंग था तो कोर्ट के कमिश्नर को कहना चाहिए था। कोर्ट का सील करने वाले आदेश 1991 एक्ट के खिलाफ है:AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, तेलंगाना https://t.co/sdthTJBbUM pic.twitter.com/rZ5MlXGY52
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2022
एक अन्य मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए NC के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि अफसोस है कि इस तरह के हालात बने, नहीं बनने चाहिए थे। जिस तरह से अल्पसंख्यक और पुलिस पर अटैक हो रहा है, नागरिकों की हत्या हो रही है उससे हालात प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के लिए ये बहुत मुश्किल दौर है। https://t.co/sSVsauqGLy
अफसोस है कि इस तरह के हालात बने, नहीं बनने चाहिए थे। जिस तरह से अल्पसंख्यक और पुलिस पर अटैक हो रहा है, नागरिकों की हत्या हो रही है उससे हालात प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के लिए ये बहुत मुश्किल दौर है: NC के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला pic.twitter.com/sSVsauqGLy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2022