उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक तृप्ता त्यागी नामक महिला टीचर एक मुस्लिम स्टूडेंट को क्लास के दूसरे बच्चों से पिटवाती हुई नजर आ रही है। वीडियो सामने आने के बाद अब टीचर के खिलाफ चौतरफा आक्रोश देखने को मिल रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट स्कूल में एक महिला टीचर द्वारा कक्षा के बच्चों से अपनी ही कक्षा के एक मुसलमान बच्चे को एक के बाद एक थप्पड़ मारने के मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से विवाद पैदा हो गया है।
ये घटना मुज़फ़्फ़रनगर के मनसूरपुर पुलिस स्टेशन के तहत पड़ने वाले खुब्बापुर गांव के नेहा पब्लिक स्कूल की हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर ने टीचर और प्रबंधन पर कार्रवाई करने को कहा है। इसके अलावा पुलिस द्वारा भी सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब एक बच्चा थप्पड़ मारने के बाद बैठ जता है तो टीचर उसे कहती है, “क्या तुम मार रहे हो? ज़ोर से मारो ना। चलो और किसका नंबर है?”
रोते हुए मुसलमान बच्चे के लिए वो फिर कहती हैं, “अब की बार कमर पर मारो… चलो…. मुंह पे ना मारो अब, मुंह लाल हो रहा है…. कमर पे मारो सारे।”
मुज़फ़्फ़रनगर के पुलिस अधीक्षक (सिटी) ने बताया, कि “मनसूरपुर पुलिस स्टेशन को एक वीडियो सोशल से मिला है जिसमें नेहा पब्लिक स्कूल की एक महिला टीचर गणित के टेबल न सीखने के लिए एक बच्चे को अन्य बच्चों से पिटवाते हुए नजर आ रही है।जब हमने जांच की तो पता चला कि महिला टीचर वीडियो में ये ‘डिक्लेयर’ कर रही थीं कि मोहमडन छात्रों की माएं उनकी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देतीं इसलिए वो बिगड़ जाते हैं।
दरअसल, तृप्ता त्यागी ने कहा कि, ‘मैं इस मामले को ज्यादा बड़ा नहीं बनाना चाहती और जितना ज्यादा इसे तूल दिया जा रहा है, देना नहीं चाहिए, क्योंकि इसमें कोई भी ऐसा गंभीर तत्व नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि बच्चे के पिता ने मुझसे कहा था कि मेरे बच्चा पढ़ता नहीं है, लिहाजा इसे टाइट कीजिए। ये काम भी नहीं करता है। बच्चे के चाचा ने भी मुझे बच्चे को टाइट करने की ताकीद की दी थी,
देखें वायरल वीडियो…