देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 लाख के पार, आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से देश में अब तक 1,435,453 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
इसी बीच छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र जगदलपुर से एक खबर सामने आई है। खबर है कि परपा थाने में जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया आरोपी कोरोना संक्रमित पाया गया है। आरोपी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद थाने में हड़कंप मच गया है। आरोपी के कोरोना संक्रमित होने के बाद परपा थाने को सील कर दिया गया है। साथ ही थाने में पदस्थ सभी पुलिसकर्मियों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है।
छत्तीसगढ़ में आज कुल 362 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 7980 हो गई है। इनमें से 5172 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 2763 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 45 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।