देश में संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख के पार 24 घंटे में 34,956 नए मामले सामने आए, हालांकि रिकवरी रेट 63.34 फीसदी पर पहुंच गया है और इस खतरनाक वायरस को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 635757 पर पहुंच गई है.
अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो भारत की स्थिति बहुत बेहतर है |
भारत को पहले डेढ़ लाख मामलों तक पहुंचने में लगभग चार महीने लग गए थे। मामलों को 500000 से 1,003,832 तक जाने में तीन सप्ताह से भी कम समय लगा।
वही महाराष्ट्र में कल 8,641 Covid-19 केस दर्ज किए गए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,84,281 हो गई है। राज्य में 266 नई मौतें दर्ज की गईं