Corona Cases 24 Hours In India: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की रफ्तार ने केंद्र सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। नित नए सैकड़ों मामले तेजी से दर्ज किए जा रहे हैं।राज्य सरकारें भी कोरोना वायरस के संक्रमण से चिंतित हो गई हैं।
देश में रोजाना सैकड़ों नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,994 नए मामले आए हैं।
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों ने रफ्तार पकड़ी ली है । यहां पिछले 24 घंटों में ही 429 कोविड पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 429 कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मृत्यु हुई। सकारात्मकता दर 16.09% है। pic.twitter.com/1sLu97fddy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2023
दिल्ली में अचानक से कोरोना केस की बढ़ोतरी को देखते हुए विशेषज्ञों ने लोगों को पैनिक होने से बचने की सलाह दी है।विशेषज्ञों ने कहा कि जिन लोगों की इम्यून क्षमता कम हैं उनको विशेष बचने की जरूरत है। विशेषज्ञों ने भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी है।
आगे नए केसों को मिला लिया जाए तो देश में कोरोना के एक्टिव मरीज 16 हजार से अधिक हो जाएंगे। पिछले 24 घंटों में देश में 1,840 लोग ठीक हुए हैं। डेली पॉजीटिविटी रेट 2.09 प्रतिशत और वीकली पॉजीटिविटी रेट 2.03 प्रतिशत दर्ज की गई।। हमारे देश में कोरोना से सही होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,71,551 हो गई है।
आंकड़ों की अगर बात करें तो देश भर में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लोगों को पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 9,981 खुराक दी गई है।