NewsPR.Today द्वारा क्या नई पेंशन योजना वास्तव में कर्मचारियों के हितों को नुकसान पहुंचाने वाली है? विषय पर वोटिंग कराई गई जिसमें पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर के तकरीबन 10 हजार से अधिक शिक्षकों ने वोटिंग में प्रतिभाग करते हुए अपना कीमती वोट दिया।
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में NewsPR.Today को जो आंकड़े प्राप्त हुए हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं।
यहां भी पढ़ें: क्या नई पेंशन योजना वास्तव में कर्मचारियों के हितों को नुकसान पहुंचाने वाली है?
पुरानी पेंशन की मांग कर रहे यूपी के तकरीबन 10 हजार से अधिक शिक्षकों ने पिछले 24 घंटों में वोटिंग करते हुए अपना मत व्यक्त किया। एनपीएस का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन के समर्थन में 9678 वोट अर्थात 96.7 प्रतिशत और विरोध में 322 अर्थात 3.22 प्रतिशत वोट पड़े जिससे साफ जाहिर होता है कि उत्तर प्रदेश के परिषदीय शिक्षक NPS को सरकारी कर्मचारियों के हितों को नुकसान पहुंचाने वाली बता रहे हैं।
गौरतलब है कि वोटिंग करने के लिए लाइने अभी तक खुली हैं। जिसमें अभी आगे आने वाले दिनों में बेहद चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ सकते हैं।