New Education Policy News: साल 2020 में आयी नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) के चलते अब 10वीं कक्षा के लिए होने वाली बोर्ड परीक्षाएं खत्म की जा रही हैं। इस तरह के दावे सोशल मीडिया पर नई शिक्षा नीति (New Education Policy) को लेकर किए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं (10th Board Exams) खत्म की जाएंगी और एमफिल भी होगा बंद। क्या लिखा है मैसेज में आइए हम आपको पढ़ाते हैं वायरल मैसेज में लिखा है कि नई शिक्षा नीति को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी 10वीं बोर्ड खत्म, MPhil भी होगा बँद।
वायरल मैसेज में आगे लिखा है कि आगे लिखा है कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित नई शिक्षा नीति 2020 को आज केन्द्रीय कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। आज केन्द्रीय सरकार की कैबिनेट की स्वीकृति के बाद 36 साल बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई । सरकारी, निजी, डीम्ड सभी संस्थानों के लिए होंगे समान नियम । माननीय शिक्षा मंत्री, भारत सरकार
भारत सरकार के लिए तथ्यों की जांच करने वाली एजेंसी प्रेस सूचना कार्यालय (PIB) ने इस खबर को लेकर सही जानकारी दी है। पिया की शैक्षिक ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इस संबंध में सही सूचना प्रदान करते हुए ट्वीट किया है कि…
दावा: #NewEducationPolicy के तहत 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ खत्म की जाएंगी।
#PIBFactCheck
▶️ यह दावा #फर्जी है।
▶️ नई शिक्षा नीति में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ खत्म करने का कोई प्रावधान नहीं हैं।
▶️ कृपया ऐसे भ्रामक संदेश फॉरवर्ड न करें।
साथ ही पीआईबी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर नीचे एक लिंक भी शेयर किया है, जिसे आप आसानी से हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं।
🔗education.gov.in/sites/upload_f…
https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1642113149792038912?t=uuKB0afR1Z6o3jpxEFJMMA&s=09