दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के एजुकेशन डायरेक्टर के ट्रांसफर के मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला किया. उन्होंने कहा कि ट्रांसफ़र को लेकर गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार के साथ सलाह तक नहीं की.
अपने ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा से संबंधित बदलावों को लेकर मुझे मॉस्को में वर्ल्ड एजुकेशन कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने जाना था। कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए मुझे आज रात को ही दिल्ली से रवाना होना था लेकिन इसके लिए मुझे भारत सरकार की ओर से इज्जात नहीं दी गई।
सरकारी स्कूलों के 98% नतीजे आने के एक हफ़्ते के अंदर दिल्ली के एजुकेशन डायरेक्टर को केंद्र सरकार ने अंडमान ट्रांसफ़र कर दिया! गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार के साथ सलाह तक नहीं की. @AmitShah जी! क्या यह दिल्ली के गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की सजा है?
— Manish Sisodia (@msisodia) July 23, 2020
बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे. इस बार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 98 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं जो नया रेकॉर्ड है.