पीलीभीत शहर नगरपालिका सीट पर घमासान जारी, भाजपा उम्मीदवार आस्था अग्रवाल 7127 वोट लेकर 4 वोटों से आगे नसरीन अंसारी को मिले 7123 वोट,
बिलसंडा नगर पंचायत पर निर्दलीय उम्मीदवार अटल जायसवाल 1258 वोट लेकर आगे,
भाजपा उम्मीदवार निशांत प्रताप सिंह 725 वोट लेकर निर्दलीय उम्मीदवार अजय गोयल से आगे अजय गोयल को मिले 613 वोट,
बरखेड़ा नगर पंचायत से निर्दलीय उम्मीदवार ममता भोजवाल आगे,
जहानाबाद नगर पंचायत से सपा के उम्मीदवार एजाज अहमद आगे,
बीसलपुर नगर पालिका सीट पर शशि जायसवाल 3543 वोट लेकर 454 वोट से आगे,
पूरनपुर से भाजपा के उम्मीदवार शैलेंद्र गुप्ता 2454 वोट से आगे,
नौगांवा पकड़िया से 1774 वोट लेकर संदीप कौर 510 वोट से आगे
नगर पालिका परिषद पीलीभीत
* वार्ड नंबर 27 से सपा प्रत्याशी मोहम्मद शरीफ 59 वोटों से जीते
* 150 वोट से इक़बाल हजरत जीते वार्ड 22 से नगर पालिका परिषद पीलीभीत
* नगर पालिका परिषद पीलीभीत
वार्ड नंबर 27 से सपा प्रत्याशी मोहम्मद शरीफ 59 वोटों से जीते
4 राउंड 1200 वोटो से आस्था जी आगे
(ऊपर के दिए हुए आंकड़े स्रोत के आधार पर है)
3.24 PM : नगर पालिका बदायूं में चौथे चरण की मतगणना में BJP प्रत्याशी दीपमाला को 16776 मत, निर्दलीय प्रत्याशी फात्मा रजा ने 16106 वोट और सपा के नजमी को 4259 वोट मिले हैं दूसरी ओर बसपा के संतोष को 2092 वोट और कांग्रेस की माधवी साहू को 1319 वोट मिले हैं।
पहली बार नगर निगम में शामिल हुए शाहजहांपुर में 15वें राउंड की मतगणना में BJP प्रत्याशी को 76225 मत, कांग्रेस प्रत्याशी को 40873 वोट मिले है। यहां सपा 17794 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर है। जबकि बसपा 4921 मतों के साथ पीछे रह गई।
जनपद बरेली के महापौर चुनाव में 27वें चरण की मतगणना के तहत BJP ने बढ़त बनाते हुए 167271 मत पाये हैं। सपा को 110943 मत मिले और वो दूसरे स्थान पर बनीं हुई है।कांग्रेस को 26975 मत मिले हैं और बसपा 16862 वोटों के साथ पीछे रही।
पुवायां में BJP से संजय गुप्ता ने जीत की लगाई हैट्रिक,
3.51 PM: उत्तर प्रदेश के जनपद और यूपी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का गढ़ माने जाने वाले शाहजहांपुर के पुवायां में नगर पालिका परिषद सीट पर बीजेपी के संजय गुप्ता ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए इतिहास रच दिया इससे पहले भी संजय दो बार निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं।
यूपी के शाहजहांपुर जिले की तहसील पुवायां के नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव BJP प्रत्याशी संजय गुप्ता ने जीत लिया है। संजय गुप्ता में नगर पालिका अध्यक्ष का यह चुनाव लगातार तीसरी बार जीता है। उनको 9300 वोट मिले वहीं दूसरी ओर संजय गुप्ता के निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा समर्थित गोपाल अग्निहोत्री को महज 4854 वोट ही मिले ।इस हिसाब से संजय गुप्ता 4446 मतों से विजयी हुए।
2012 के नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव संजय गुप्ता ने सबसे पहले निर्दलीय रहकर जीता इसके बाद वर्ष 2017 में उन्होंने सपा से चुना लड़ा और भाजपा के डॉ. सुधीर गुप्ता को शिकस्त दी थी। वहीं इस बार के चुनाव में उन्होंने भाजपा के टिकट से चुनाव लडा और लगातार तीसरी जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाते हुए इतिहास रच दिया।
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की आज 13 मई शनिवार सुबह 7:00 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। यूपी के 37 जिलों में पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी उसके बाद EVM से वोटों की गिनती का काम शुरू हुआ।
यूपी के पीलीभीत जिले में 5 स्थानों पर सुरक्षा के बीच मतगणना का क्रम जारी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीलीभीत नगर पालिका सीट पर अध्यक्ष पद के पहले राउंड में सपा प्रत्याशी नसरीन अंसारी आगे है जिसके बाद दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी आस्था अग्रवाल हैं।
वहीं अगर पूरनपुर की बात करें तो पूरनपुर में BJP का प्रत्याशी आगे है
12 PM: पीलीभीत नगर पालिका- पहला राउंड
भाजपा आस्था अग्रवाल- 3372
सपा प्रत्याशी नसरीन अंसारी- 3736
बसपा उर्मिला गौतम- 212
कांग्रेस कमरूल निशा- 259
पीलीभीत: पूरनपुर नगर पालिका
भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र गुप्ता- 2558
कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ने मियां अंजाना- 1261
सपा से मुजफ्फर अहमद खां- 564
निर्दलीय प्रदीप कुमार लल्लन- 1517
बसपा प्रत्याशी शाहिद हुसैन- 33
11.AM: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक के परिणाम
1- आस्था अग्रवाल, भाजपा- 3755
2- नसरीन अंसारी, सपा- 3387
3- प्रियंका कौशिक, निर्दलीय- 1130
नगर पालिका बीसलपुर के प्रथम चक्र के परिणाम
1- शशि जायसवाल, भाजपा- 1827
2- मीतू जायसवाल, निर्दलीय- 1466
3- रिहाना, निर्दलीय- 970
नगर पंचायत बिलंसडा के द्वितीय चक्र के परिणाम
1- अटल जायसवाल, निर्दलीय- 1258
2- दिनेश कुमार सिंह, निर्दलीय- 947
3- नरेंद्र मोहन सक्सेना, भाजपा- 598
सुबह 10.30 बजे
* शाहजहांपुर में तीसरे राउंड के बाद बीजेपी की अर्चना वर्मा 16,955 वोटों से आगे चल रही हैं।
* बरेली मेयर पद पर बीजेपी के उमेश गौतम 11,799 वोटों से आगे चल रहे हैं।
बरेली मंडल के पीलीभीत, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में 11 मई को दूसरे चरण के तहत मतदान हुआ जिसकी गिनती सुबह 7:00 बजे से शुरू हो चुकी है और आज शाम तक सभी परिणाम आ जाएंगे।
यूपी में नगर निकाय के दूसरे चरण का मतदान पहले चरण की तरह सुबह पांच बजे से सात बजे तक चला। यूपी नगरपालिका चुनावों के यूपी के बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर जिलों के स्थानीय निकाय परिणामों के सभी ताजा लाइव अपडेट के लिए न्यूज़ रिफ्रेश करते रहें…
पीलीभीत जिले में 3 नगर पालिका (पीलीभीत, बीसलपुर और पूरनपुर)और 7 नगर पंचायत (जहानाबाद, न्यूरिया, नोगवा, बरखेड़ा, गुलरिया भिंडारा, कलीनगर, बिलसंडा नगर पंचायत)क्षेत्र हैं। इस तरह कुल 10 में से तीन नगर पालिका अध्यक्ष और 7 नगर पंचायत अध्यक्षों के नामों का फैसला आज हो जाएगा।
पीलीभीत में मतगणना के लिए चार जगह चिह्नित की गई है। जहां शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में, नगर पालिका जहानाबाद नगर पंचायत व नौगवा पकड़िया नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभासद पद के लिए मतगणना हो रही है वहीं बीसलपुर कस्बे में स्थित एसआरएम इंटर कॉलेज में बीसलपुर नगर पालिका बरखेड़ा नगर पंचायत व बिलसंडा नगर पंचायत मैं मतगणना चल रही है।
पीलीभीत की तहसील पूरनपुर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और पूरनपुर नगर पालिका में मतगणना चल रही है।