जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी का एक बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने बिना किसी का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि हमारे बच्चों को आतंकवादी का नाम देखकर उठा लिया जाता है और 15 20 साल के चला कर उनको बरी कर दिया जाता है।
हर कोई पैगंबर साहब का अपमान करने पर तुला हुआ है अगर हमारे बच्चे प्रदर्शन करें तो उनको गोली मार दी जाती है इससे बचने के लिए देश में तो कानून बनना चाहिए। पैगंबर साहब का अपमान करने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए।
JDU के गुलाम रसूल बल्यावी ने कहा कि इस वक्त देश में हमारे बच्चों को कोई भी किसी भी समय आतंकवादी के नाम पर उठा सकता है। हमारे बच्चे 18-20 साल की सज़ा काटकर बा-इज्जत बरी हो रहे हैं।कोई भी पैगंबर मोहम्मद की इज्जत पर हाथ डाल रहा है। हमारे बच्चे अगर प्रदर्शन करने चले जाएं तो गोली मार दी जा रही है।
बिहार के पटना जिले में JDU नेता गुलाम रसूल बल्यावी ने कहा कि अब समय आ गया है कि दो क़ानून बनने चाहिए। एक, कि कोई भी व्यक्ति अगर पैगंबर मोहम्मद की इज्जत पर हाथ डाले तो उस पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए और SC/ST एक्ट की तरह एक मुस्लिम सेफ्टी एक्ट बनना चाहिए।
अब समय आ गया है कि दो क़ानून बनने चाहिए। एक, कि कोई भी व्यक्ति अगर पैगंबर मोहम्मद की इज्जत पर हाथ डाले तो उस पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए और SC/ST एक्ट की तरह एक मुस्लिम सेफ्टी एक्ट बनना चाहिए: गुलाम रसूल बल्यावी, JDU, पटना, बिहार pic.twitter.com/rbLxYw4SHc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2023