युवाओं को लैपटॉप और टैबलेट देने के दौरान मुख्यमंत्री ने पेपर लीक की घटना का जिक्र किया था। कहा था, ‘प्रदेश के युवाओं के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा, उसकी जगह जेल होगी।’
प्रदेश के युवाओं के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा, उसकी जगह जेल होगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 25, 2021
इसी को रीट्विट करके हुए सपा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा।
सपा ने लिखा, ‘पेपर लीक करा, खिलवाड़…आरक्षण खत्म कर, खिलवाड़… नौकरी मांगने पर लाठियां
दे, खिलवाड़…घर खर्च, बुजुर्गों की दवाई, भाई बहनों की पढ़ाई में महंगाई की आग लगा, खिलवाड़…बहुत किया भाजपा ने खिलवाड़, सरकार को नौजवान देंगे उखाड़।’
पेपर लीक करा, खिलवाड़।
आरक्षण खत्म कर, खिलवाड़।
नौकरी मांगने पर लाठियां दे, खिलवाड़।
घर खर्च, बुजुर्गों की दवाई, भाई बहनों की पढ़ाई में महंगाई की आग लगा, खिलवाड़।
बहुत किया भाजपा ने खिलवाड़,
सरकार को नौजवान देंगे उखाड़! https://t.co/4FsPBrOgOC
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 25, 2021
वहीं सुहेल देव भारतीय समाज़ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर में कहा पहले अपना लिकेज बंद करिये,एक दर्जन से ज्यादा परीक्षा होने से पहले पेपर लीक कराकर नौजवानों के साथ खिलवाड़ किया, पिछड़े-दलित का आरक्षण लूटकर खिलवाड़ किया,नौकरी मांगने वाले नौजवानों को लाठियों से पिटवाकर खिलवाड़ किया,आमदनी आधी पढ़ाई,दवाई, राशन महंगा कर गरीबों के साथ खिलवाड़ किया।
शिक्षा मित्रों को नियुक्ति देने का वादा कर उनके कैरियर के साथ खिलवाड़ किया। BED-TET 2011 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का झांसा देकर खिलवाड़ किया। 69000 व 68500 शिक्षक भर्ती में घोटाला कर पिछड़े, दलित का हक मारकर खिलवाड़ किया,उत्तर प्रदेश का नौजवान भी बोला अबकी नौजवानों के साथ खिलवाड़ करने वाली नफरती सरकार नहीं चाहिए।