यूपी की चुनावी रणनीति में पार्टियों द्वारा प्रचार वाहन से पार्टियों के संदर्भ में वोट देने व वोटरों को लुभावने के लिये सॉन्ग प्रचारित किये जा रहे हैं इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रसारित गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है यह गाना ससुराल गेंदा फूल की तर्ज पर बना है जो सैय्याँ छेड़ देवे, ननद चुटकी लेवे ससुराल गेंदा फूल, सास गारी देवे, देवर समझा लेवे,ससुराल गेंदा फूल की तर्ज पर बना है और जनता को लुभा रहा है आप भी सुनना चाहते हैं ये गाना तो देखें ये वीडियो..