BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने चंद्रपुर में कहा कि महाराष्ट्र में BJP सरकार आई तब से राज्य में 3.75 लाख करोड़ का FDI आया है…जो महाराष्ट्र अपनी शौर्य, वीरता के लिए जाना जाता था आज सत्ता के लिए उस समय की उद्धव की शिवसेना ने उन लोगों का साथ दिया जिनके ख़िलाफ़ बाला साहब देवरस लड़ते रहे।
उन्होंने कहा कि एक हमारा JAM जनधन, आधार मोबाइल है। हम इस JAM से राजनीति में डिजिटल स्वच्छता ला रहे हैं। एक उनका JAM है ‘JOINTLY ACQUIRING MONEY’। एक हमारा DBT है DIRECT BENEFIT TRANSFER और एक उनका (महाविकास अघाड़ी) ‘DEALERSHIP BROKERAGE TRANSFER’ है।
देखें वीडियो..
महाराष्ट्र में BJP सरकार आई तब से राज्य में 3.75 लाख करोड़ का FDI आया है…जो महाराष्ट्र अपनी शौर्य, वीरता के लिए जाना जाता था आज सत्ता के लिए उस समय की उद्धव की शिवसेना ने उन लोगों का साथ दिया जिनके ख़िलाफ़ बाला साहब देवरस लड़ते रहे:BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा,चंद्रपुर pic.twitter.com/tYDFRfnzwt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2023
BJP सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी को वैधानिकता को चुनौती देने वाली 58 याचिकाओं को अस्वीकार कर दिया है… कांग्रेस पार्टी ने भी इस पर हंगामा खड़ा किया था। नोटबंदी के अगले साल ही टैक्स कलेक्शन में 18% की वृद्धि हुई थी और 2.38 लाख शेल कंपनियां भी पकड़ी गई थीं।
सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी को वैधानिकता को चुनौती देने वाली 58 याचिकाओं को अस्वीकार कर दिया है… कांग्रेस पार्टी ने भी इस पर हंगामा खड़ा किया था। नोटबंदी के अगले साल ही टैक्स कलेक्शन में 18% की वृद्धि हुई थी और 2.38 लाख शेल कंपनियां भी पकड़ी गई थीं: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद pic.twitter.com/EZj97AaWeO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2023