द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव 2020 की उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर दी उत्तराखंड की राज्यसभा की एक सीट के लिए होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल को उम्मीदवार बनाया है। 28 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और इसके बाद दो नवंबर तक नाम वापसी हो सकेगी। चुनाव नौ नवंबर को होगा। यह सीट कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजबब्बर का कार्यकाल पूरा होने के कारण खाली हुई है।
उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट के लिए मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी और विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। निर्वाचन अधिकारी ने अधिसूचना जारी करने के साथ ही चुनाव कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है।नामांकन पत्र विधानसभा के प्रभारी सचिव और निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से ही 11 बजे से लेकर तीन बजे तक मिलेंगे। नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 27 अक्तूबर है।