राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद जहां एक और कांग्रेस पार्टी वायनाड में काला दिवस मनाने के साथ देशभर में आंदोलन करेगी वहीं दूसरी ओर 14 राजनीतिक दलों ने केंद्र पर ईडी सीबीआई आईटी का गलत उपयोग करने के कारण सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।
JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि 14 राजनीतिक दलों ने एक साथ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। मैं भी उसमें याचिकाकर्ता हूं, हमने यही कहा है कि जिस प्रकार केंद्र सरकार ED, CBI, IT का उपयोग अपने विरोधियों के खिलाफ कर रही है। उस पर ध्यान दिया जाए। 5 अप्रैल को इस पर सुनवाई होगी।
14 राजनीतिक दलों ने एक साथ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। मैं भी उसमें याचिकाकर्ता हूं, हमने यही कहा है कि जिस प्रकार केंद्र सरकार ED, CBI, IT का उपयोग अपने विरोधियों के खिलाफ कर रही है। उस पर ध्यान दिया जाए। 5 अप्रैल को इस पर सुनवाई होगी: JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन pic.twitter.com/6JaFLp5h3S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2023
इससे पहले जेडीयू की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी के संबंध में 24 घंटे के अंदर जिस प्रकार से फैसला लिया गया है वह दर्शाता है कि केंद्र सरकार हताशा में है। लोकतंत्र की प्रक्रिया होती है, कार्ट का फैसला चुनाव आयोग में जाता है। चुनाव आयोग के माध्यम से वे स्पीकर के पास जाता है। ये सारी प्रक्रिया 10 घंटे में करना दिखाता है कि इसमें केंद्र सरकार की भूमिका है।
#WATCH राहुल गांधी के संबंध में 24 घंटे के अंदर जिस प्रकार से फैसला लिया गया है वह दर्शाता है कि केंद्र सरकार हताशा में है। लोकतंत्र की प्रक्रिया होती है, कार्ट का फैसला चुनाव आयोग में जाता है। चुनाव आयोग के माध्यम से वे स्पीकर के पास जाता है। ये सारी प्रक्रिया 10 घंटे में करना… pic.twitter.com/FJK9ZIVaEp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2023
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को लालू प्रसाद यादव का श्राप लगा है। जब चारा घोटाले में आदेश आया था और लालू प्रसाद की सदस्यता जाने वाली थी। उस समय राहुल गांधी उनसे नहीं मिलते थे…राहुल गांधी ने तब ऐसे मामले में अपील के प्रावधान से संबंधित अध्यादेश को फाड़ दिया था। लालू जी ने उस समय राहुल गांधी को श्राप दिया था।
राहुल गांधी को लालू प्रसाद यादव का श्राप लगा है। जब चारा घोटाले में आदेश आया था और लालू प्रसाद की सदस्यता जाने वाली थी। उस समय राहुल गांधी उनसे नहीं मिलते थे…राहुल गांधी ने तब ऐसे मामले में अपील के प्रावधान से संबंधित अध्यादेश को फाड़ दिया था। लालू जी ने उस समय राहुल गांधी को… pic.twitter.com/XfT3KxRxS2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2023
वहीं कांग्रेस राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद एलान किया कि वायनाड में “काला दिवस” मनाएगी।
Rahul Gandhi's disqualification: Congress to observe "black day" in Wayanad
Read @ANI story |https://t.co/4nCr7bpm74#RahulGandhi #disqualification #Congress #Wayanad #BlackDay pic.twitter.com/jBU5L8e9KB
— ANI Digital (@ani_digital) March 25, 2023