अपने आदेश में महानिदेशक ने समस्त जनपद के BSA, BEO , DC, समस्त प्रधानाचार्य/शिक्षक को कहा है कि टेलीग्राम चैनल से 2 लाख शिक्षक परिवार की तरह जुड़कर विभिन्न प्रकार के नवविचार तथा क्रीएटिव-कांटेंट को शेयर कर सकते हैं तथा ग्रुप के माध्यम से दो-तरफ़ा सूचनाओं का आदान-प्रदान भी कर सकते हैं।
आदेश में कहा गया है कि जो भी शिक्षक इससे पहले व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े है वो वैसे ही यथावत जुड़े रहेंगे।शिक्षक भी इस टेलीग्राम में अपने साथी शिक्षकों को जोड़ने के लिए अपने दायित्व को समझते हुए नित शिक्षकों को जोड़ने का कार्य कर सकते हैं।
मिशन प्रेरणा नाम के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए सभी शिक्षकों को टेलीग्राम डाऊनलोड करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।इस टेलीग्राम चैनल में प्रदेश के समस्त जनपदों की BSA ,BEO, DC ,डायट प्राचार्य के साथ SRG ,ARP व संकुल प्रभारी भी जुड़ रहे हैं।
आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से मिशन टेलीग्राम के चैनल से जुड़ सकते हैं।