आदेश में कहा गया है कि लखीमपुर खीरी, प्रयागराज,बहराइच व जौनपुर में 06 जनवरी 2021 को ऑनलाइन टीचर्स ट्रेनिंग के लिए ARP व KRP का आनलाईन प्रशिक्षण (TOT) 6 बैचों में कराया जो जाएगा जो कि सीमैट, प्रयागराज द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसमें दिए गए सभी जनपद के नामित सभी सन्दर्भदाताओं की प्रतिभागिता अनिवार्य रहेगी।
दिए गए निर्देश में बैच की लिंक के अनुसार सभी सन्दर्भदाताओं की समय से प्रतिभागिता सुनिश्चित करनी होगी।
लखीमपुर खीरी के प्रथम बैच के प्रतिभागी निम्न लिंक पर क्लिक करेंगे।
https://meet.google.com/tig-jwzy-eeh
प्रयागराज के द्वितीय बैच के 40 प्रतिभागी निम्न लिंक पर क्लिक करेंगे।
https://meet.google.com/ufp-ihbx-sum
प्रयागराज के तृतीय बैच के 40 प्रतिभागी निम्न लिंक पर क्लिक करेंगे।
https://meet.google.com/tmo-qcpz-orp
प्रयागराज के 25 और बहराइच के 15 प्रतिभागी अर्थात चतुर्थ बैच के कुल 40 प्रतिभागी निम्न लिंक पर क्लिक करेंगे।
https://meet.google.com/hkh-gtci-fkc
बहराइच के पंचम बैच के 40 प्रतिभागी निम्न लिंक पर क्लिक करेंगे।
https://meet.google.com/hkj-wnjy-szq
बहराइच के 20 और जौनपुर के 20 प्रतिभागी अर्थात छठे बैच के कुल 40 प्रतिभागी निम्न लिंक पर क्लिक करेंगे।
https://meet.google.com/rwn-toqk-ifg