उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय स्कूलों में प्रभावी शिक्षण व्यवस्था देने के साथ-साथ स्कूलों में दोपहर में बनने वाले एमडीएम को लेकर भी सरकार अपनी जिम्मेदारी से अपना निर्वहन कर रही है जैसे बच्चों को प्रभावी शिक्षण प्रदान करने में कर रही है। इसके अलावा स्कूलों में साफ शुद्ध स्वच्छ पानी की व्यवस्था भी देने का प्रयास सरकार के द्वारा लगातार किया जा रहा है।
केंद्र द्वारा MDM के कन्वर्जन कॉस्ट में 9.6% की हुई बढ़ोत्तरी
यूपी के परिषदीय स्कूलों में बनने वाले दोपहर के भोजन एमडीएम को लेकर बेसिक एजुकेशन ऑफ गवर्नमेंट द्वारा नए दिशानिर्देश जारी किए गए। ऐसे सभी दिशानिर्देशों को विस्तार से जानने के लिए पढ़िए यह पूरी खबर…
एमडीएम के तहत यूपी के परिषदीय स्कूलों के साथ-साथ देशभर के सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को दोपहर पौष्टिक भोजन दिया जाता है। बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए बेसिक एजुकेशन ऑफ गवर्नमेंट के द्वारा निर्देश जारी किए गए जिसके तहत रसोइयों के द्वारा दोपहर में बनाने वाले भोजन की तैयारी के लिए निर्देशों के तहत बताई गई सारी व्यवस्थाएं करनी होंगी।
विभाग द्वारा स्पष्ट निर्देश हैं कि खाद्यान्न (गेहूं व चावल) की भली प्रकार सफाई कराकर ही भोजन बनाने में प्रयोग किया जाए व चावल पकाने से पूर्व उसे साफ पानी से भली प्रकार धोया जाए।
विभाग द्वारा स्पष्ट निर्देश हैं कि खाद्यान्न (गेहूं व चावल) की भली प्रकार सफाई कराकर ही भोजन बनाने में प्रयोग किया जाए व चावल पकाने से पूर्व उसे साफ पानी से भली प्रकार धोया जाए। #स्वस्थ_बच्चे_खिलता_बचपन@UPGovt @CMOfficeUP @thisissanjubjp
— Department Of Basic Education Uttar Pradesh (@basicshiksha_up) January 18, 2023
भोजन को संक्रमण व कीड़े-मकोड़ों से बचाने के लिये मध्याह्न भोजन पकाने से पूर्व, पकाने के दौरान व इसके बाद रसोईघर, बर्तन व खाद्य सामग्री की स्वच्छता तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना अनिवार्य है।
भोजन को संक्रमण व कीड़े-मकोड़ों से बचाने के लिये मध्याह्न भोजन पकाने से पूर्व, पकाने के दौरान व इसके बाद रसोईघर, बर्तन व खाद्य सामग्री की स्वच्छता तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना अनिवार्य है। #स्वस्थ_बच्चे_खिलता_बचपन @UPGovt @CMOfficeUP @thisissanjubjp
— Department Of Basic Education Uttar Pradesh (@basicshiksha_up) January 18, 2023
प्राइमरी स्कूलों में लगे हैण्डपम्प की नियमित रूप से जांच करके यह सुनिश्चित किया जाता है कि बच्चों को पीने का साफ पानी उपलब्ध हो।
प्राइमरी स्कूलों में लगे हैण्डपम्प की नियमित रूप से जांच करके यह सुनिश्चित किया जाता है कि बच्चों को पीने का साफ पानी उपलब्ध हो। #स्वस्थ_बच्चे_खिलता_बचपन pic.twitter.com/SBdnVFarrF
— Department Of Basic Education Uttar Pradesh (@basicshiksha_up) January 17, 2023
मध्याहन भोजन योजना के अन्तर्गत उपलब्ध कराए जा रहे खाद्यान्न को गोदाम से उठाने से पहले यह सुनिश्चित किया जाता है कि वह A Class/FAQ (Fair Average Quality) से कम मानक का न हो। #स्वस्थबच्चेखिलता_बचपन
जहां पर खाद्यान्न रखा जाता है वहां यह सुनिश्चित किया जाता है कि वह स्थान साफ एवं सूखा हो। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि विद्यालय हेतु आवंटित खाद्यान्न पूर्ण मात्रा में विद्यालय को प्राप्त हो।
जहां पर खाद्यान्न रखा जाता है वहां यह सुनिश्चित किया जाता है कि वह स्थान साफ एवं सूखा हो। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि विद्यालय हेतु आवंटित खाद्यान्न पूर्ण मात्रा में विद्यालय को प्राप्त हो।
— Department Of Basic Education Uttar Pradesh (@basicshiksha_up) January 16, 2023
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे लगभग 2 करोड़ बच्चों को पौष्टिक मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे लगभग 2 करोड़ बच्चों को पौष्टिक मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। #स्वस्थ_बच्चे_खिलता_बचपन @UPGovt @CMOfficeUP @thisissanjubjp
— Department Of Basic Education Uttar Pradesh (@basicshiksha_up) January 15, 2023