शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तहत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पूर्व में मिड-डे-मील) योजना की परिवर्तन लागत बढ़ाने संबंधी आदेश सात अक्तूबर को जारी किया गया है। जिसके चलते स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन योजना के तहत मिलने वाली कन्वर्जन में क्रमशः 48 और 72 पैसे की बढ़ोतरी की गई।
शिक्षा मंत्रालय के आदेश के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बनने वाले मध्यान्ह भोजन योजना की कन्वर्जन कास्ट को 1 अक्टूबर 2022 से बढ़ा दिया गया है। शैक्षिक सत्र 2022- 23 के लिए प्राथमिक कक्षाओं में कक्षा 1 से 5 तक के पढ़ने वाले बच्चों के लिए 48 पैसे प्रति छात्र प्रतिदिन के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है। भाई उच्च प्राथमिक की कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों के लिए 72 पैसे प्रति छात्र प्रति दिन के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है।
बेसिक शिक्षा के स्कूलों में मध्याह्न भोजन प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी पर दी जा रही कंवर्जन कास्ट 4.97 पैसे और उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रत्येक विद्यार्थी पर 7.45 पैसे पर केंद्र सरकार द्वारा इजाफा किया गया है।
मध्यान्ह भोजन योजना की कन्वर्जन कास्ट पर बढ़ोतरी के निर्देश केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए हैं जिसके बाद राज्य ने भी इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए।
गौरतलब है कि सन 2020 की शुरुआत में पिछली बढ़ोतरी के बाद से कक्षा 1से 5 तक की प्राथमिक कक्षाओं में प्रति बच्चा खाना पकाने की लागत 4.97 रुपये प्रति बच्चा और कक्षा 6 से 8 तक उच्च प्राथमिक कक्षाओं में प्रति बच्चा खाना पकाने की लागत 7.45 रुपये रही है। मगर बढ़ोतरी के प्रभावी होने के बाद प्राथमिक स्तर और उच्च प्राथमिक स्तर पर मिड डे मील की दरों का आवंटन क्रमशः 5.45 रुपये और 8.17 रुपये हो गया है।
बता दें कि इससे पहले प्राथमिक में प्रत्येक विद्यार्थी पर 4.48 पैसे और उच्च प्राथमिक स्कूल मेें प्रत्येक विद्यार्थी पर 6.71 पैसे वहन होते थे। कोरोना के तकरीबन ढाई साल बाद मिड-डे-मील की परिवर्तन लागत बढ़ी है। केंद्र सरकार की कन्वर्जन कास्ट को बढ़ाने की मंजूरी मिलने के बाद राज्य द्वारा परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मील की रकम 9.6 प्रतिशत तक बढ़ाई गई है।
उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में दोपहर में बनने वाले मध्यान भोजन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा कन्वर्जन का बढ़ाकर भोजन के लिए कक्षा 1 से 5 तक के प्रति विद्यार्थी ₹5.45 पैसे खर्च किए जाएंगे जबकि कक्षा 6 से 8 तक के लिए प्रति विद्यार्थी 8 रुपए 17 पैसे निर्धारित किए किए गए हैं। यहां आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि कन्वर्जन कास्ट पर बढ़ी हुई यह बढ़ोतरी एक अक्टूबर 2022 से लागू मानी जाएगी। इससे पहले 2020 में कन्वर्जन कास्ट पर 10% की बढ़ोतरी की गई थी।
एमडीएम की कन्वर्जन कास्ट पर केंद्र सरकार 60 और राज्य सरकार है 40% खर्चे का बहन करती हैं। करुणा काल के बाद पिछले 2 से 3 सालों से बढ़ती महंगाई और सामानों पर अत्यधिक वृद्धि के कारण शिक्षक कन्वर्जन कास्ट बढ़ाने की मांग कर रहे थे।