उत्तर प्रदेश के जनपद कौशांबी में एक परिषदीय विद्यालय में बनने वाले एमडीएम के राशन में जहरीली दवा रखने का मामला प्रकाश में आया है। रसोईया की हालत बिगड़ने के बाद बीएसए द्वारा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश के जनपद कौशांबी के चायल ब्लाॅक के कंपोजिट विद्यालय केसी में एक लापरवाही का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने एमडीएम के राशन में जहरीली दवा रख दी थी इसके बाद पूरे कमरे में जहरीली गैस फैल गई। सुबह एमडीएम बनाने के लिए स्टोर रूम में राशन लेने पहुंची रसोईया सुग्गन देवी कमरे में भरी जहरीली गैस गंध की चपेट में आ गई और उसकी हालत बिगड़ गई।
ये भी पढ़ें: MDM में खामियां और बच्चों से ईंटे ढुलवाने का वीडियो वायरल, BSA ने दो प्रधानाध्यापकों को किया निलंबित
आनन फानन में रसोईया को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसको प्राथमिक उपचार दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रसोईया के घर वालों ने स्कूल में हंगामा किया और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से इसकी शिकायत कर दी।
कमरे में भरी जहरीली गैस के कारण रसोइया की हालत बिगड़ने की जानकारी जब कौशांबी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुमार कुशवाहा तक पहुंची तब उन्होंने शिकायत का संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार को जांच सौंप दी जिस आधार पर प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रीति सिंह का विवादों से गहरा नाता रहा है। इससे पहले भी प्रधानाध्यापिका प्रीति सिंह के ऊपर एमडीएम के राशन में अनियमितता, गैस सिलेंडर चूल्हे की बजाय मिट्टी के चूल्हे पर एमडीएम बनवाना, और सफाई कर्मचारी पर रसोइयों के साथ बदसलूकी जैसे आरोपों पर लगा चुके हैं।
इसके अलावा प्रधानाध्यापिका पर शिक्षण कार्य में रुचि न लेने, मन मुताबिक स्कूल में ड्यूटी करने और बच्चों से अपने पैर दबबाने जैसी शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जहरीली गैस से रसोईया सुग्गन देवी की हालत बिगड़ने के बाद रसोइया के परिवार वालों ने स्कूल आकर जमकर हंगामा काटा और मामले की शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कर दी।जिसका संज्ञान लेने के बाद बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया।
निलंबन की अवधि में प्रीति सिंह को मूरतगंज ब्लाॅक के कंपोजिट विद्यालय परसरा से संबद्ध किया गया है।