उत्तर प्रदेश के एटा के जलेसर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार एक जगह बच्चों से ईंटें ढुलवाई जा रही थीं तो दूसरी जगह स्कूल में बनने वाले बच्चों के मिड डे मील में कमियां पाई गई।
जनपद एटा के जलेसर क्षेत्र के गांव अल्लेपुर में स्थित शेरगढ़ प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का स्कूल में मजदूरी का काम करते हुए और ईंटे ढोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद हुई शिकायत के बाद इस मामले की जांच स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी से कराई गई। इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने प्रधानाध्यापक शिक्षक को निलंबित कर दिया जबकि दूसरी ओर जैथरा क्षेत्र के बहगों कंपोजिट विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक को मिली शिकायत पर निलंबित किया गया है।
एटा के बीएसए दिनेश कुमार ने जानकारी देकर बताया कि गांव अल्लेपुर में प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।इस वायरल वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म पहने बच्चे ईंटे ढो रहे थे। मामले का संज्ञान मिलने पर बीईओ को जांच सौंपी गई थी जिसके बाद BEO से मिली जांच के आधार पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया।
इसके अलावा विद्यालय में कुल 63 बच्चों के सापेक्ष कुल 12 बच्चे मौजूद थे जबकि MDM पंजिका में बीते तीन दिनों में 42, 41 व 45 बच्चों की उपस्थिति दर्शाई गई थी।खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई जांच के दौरान प्रधानाध्यापक मौके पर नहीं मिले। जबकि हस्ताक्षर पंजिका पर पहले से हस्ताक्षर थे जिसके चलते विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार को निलंबित कर दिया गया।
वहीं दूसरी ओर 25 अगस्त को किए गए निरीक्षण में जैथरा क्षेत्र के बहगों में कंपोजिट विद्यालय में प्रधानाध्यापक बिना सूचना के गायब मिले। विद्यालय में साफ सफाई नहीं थी मौके पर विद्यालय बहुत गंदा पाया गया। विद्यालय में जांच के दौरान पता चला कि MDM मानक के अनुसार नहीं बनता है। सहायक शिक्षकों द्वारा बताया गया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक नियमित रूप से स्कूल नहीं आते हैं साथ ही विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य की निगरानी भी नहीं करते जिसके बाद मौके पर की जांच के आधार पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया।