सिलेंडर गैस बुकिंग करने के लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं है ना ही गैस एजेंसी के चक्कर लगाने की आप घर बैठे ही मोबाइल से गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भी जाने या परेशान होने की जरूरत है। सरकारी ऑयल कंपनियां ग्राहकों को रसोई गैस रिफिल कराने के लिए वॉट्सऐप (WhatsApp) और SMS की सुविधा दे रही हैं। भारत की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनियों में से एक भारत गैस, इंडेन गैस और एचपी गैस के ग्राहक इस सुविधा का फायदा उठाकर आसानी से घर बैठे सिलेंडर मंगवा सकते हैं।
वैसे बुकिंग करने के लिए 5 तरीके होते हैं
- गैस एजेंसी या वितरक से बात करके
- मोबाइल नंबर पर कॉल करके
- वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग https://iocl.com/Products/Indanegas.aspx
- कंपनी के व्हाट्सएप नंबर पर एक टेक्स्ट भेजकर
- Indane का ऐप डाउनलोड करके
Bharat Gas के ग्राहक इस तरह बुक करें सिलेंडर-
- भारत गैस (Bharat Gas) की बुकिंग के लिए अपने मोबाइल में 1800224344 (Bharat Gas Whatsapp Booking number) नम्बर को अपने मोबाइल में सेव करना पड़ेगा।
- नंबर सेव करने के बाद आपको WhatsApp पर जाना होगा. इसके बाद सेव किये भारत गैस यानी भारत पेट्रोलियम स्मार्ट लाइन नम्बर को खोलें।
- इसके बाद WhatsApp पर Hii, Hello लिखकर भेज दें. तुरंत ही रिप्लाई आएगा, जिसमें व्हाट्स पर एजेंसी द्वारा स्वागत किया जायेगा।
सिलेंडर जब भी बुक करना हो, बस आप व्हाट्स एप पर Book लिखकर भेज दें। Book लिखकर भेजते ही आपको ऑर्डर डिटेल मिलेगी और किस दिन सिलेंडर डिलीवर होगा, ये भी व्हाट्स एप पर लिखकर आ जायेगा।
इंडेन गैस ग्राहक इस तरह बुक करें सिलेंडर
- इंडेन गैस के ग्राहक 7588888824 (Indane Gas Whatsapp Booking number) नम्बर पर बुकिंग कर सकते हैं।
- उपभोक्ता इस नम्बर 7588888824 को अपने मोबाइल में सेव करें।
- इसके बाद व्हाट्स एप ओपन करें. सेव किये गये नम्बर को खोलें और अपने उस रजिस्टर्ड नम्बर से Book या REFILL# लिखकर भेज दें।
- REFILL# लिखकर भेजते ही ऑर्डर पूरा होने का जवाब आएगा।
- रिप्लाई में सिलेंडर बुकिंग की डिलीवरी कब होगी, इसकी डेट भी लिखी होगी।
HP के ग्राहक इस तरह कर सकते हैं सिलेंडर की बुकिंग-
- HP के ग्राहक इस नम्बर 9222201122 (HP Gas Cylinder Whatsapp Booking number 9222201122 ) को अपने मोबाइल में सेव करें।
- इस नम्बर को सेव करने के बाद व्हाट्स एप ओपन करें और सेव किया गया नम्बर खोलें।
- सेव किये गये एचपी गैस सिलिंडर के नम्बर पर Book लिखकर भेज दें।
- अपने रजिस्टर्ड नम्बर से एचपी गैस के इस नम्बर पर Book लिखकर भेजते ही व्हाट्सएप पर ही आर्डर डिटेल आ जायेगी।
- इसमें सिलेंडर की डिलीवरी डेट सहित पूरी डिटेल लिखी होगी।
यह सभी प्रक्रिया जब तक आप नहीं करेंगे आप आगे से गैस सिलेंडर की सुविधा नहीं उठा सकते