उत्तर प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि 1 जून 2021 से 18-44 आयु वर्ग के सभी नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
पत्र में कहा गया है कि दिनांक 01 जून,2021 से प्रदेश के समस्त जनपदों में 18-44 आयु वर्ग के नागरिकों के कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो रहा है। भारत सरकार से प्राप्त पूर्व निर्देशों के क्रम में दिनांक 01 मई 2021 से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का कोविड टीकाकरण अभियान संचालित है । इस अभियान को दिनांक 01 जून , 2021 से प्रदेश के समस्त जनपदों में विस्तारित किया जा रहा है ।
प्रत्येक दिवस कम से कम 1000 टीके का लक्ष्य
पत्र में उल्लेखनीय है कि कम आबादी वाले जनपदों में प्रत्येक दिवस में कम से कम 1000 नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया जाना है । इस सम्बन्ध में सत्र आयोजन हेतु कार्ययोजना निम्नवत् होगी।
■ वर्क प्लेस सी ० वी ० सी ० –
प्रत्येक जनपद में उक्त आयु वर्ग हेतु प्रतिदिन निम्नवत् 4 वर्कप्लेस सी 0 वी 0 सी 0 का आयोजन किया जाएगा , जिसमें कम से 50 लोगों का टीकाकरण किया जाय ।
● जनपदीय न्यायालय हेतु
● सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कार्यालय में अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के लिए
● सरकारी कार्य स्थल के लिए दो सत्र स्थापित किए जाएं ।
अधिक आबादी वाले बड़े जनपदों में एक से दो अतिरिक्त वर्कप्लेस सी०वी०सी० स्थापित किये जाएं ।आवश्यकतानुसार वर्कप्लेस सीoवीoसीo का स्थान परिवर्तित करते हुए राष्ट्रीयकृत बैंक कर्मी , परिवहन कर्मचारी , रेलवे तथा अन्य राजकीय कार्यालयों को संतृप्त किया जाएगा। एक सरकारी वर्कप्लेस सी0वी0सी0 पर राजकीय एवं परिषदीय शिक्षकों को वरीयता दी जायेगी।
सूचना विभाग व मीडिया कर्मियों के वर्कप्लेस के सी०वी०सी० का कार्य सम्पन्न होते ही इसे सरकारी कार्मिकों के वर्कप्लेस सी0वी0सी0 में परिवर्तित कर दिया जायेगा एवं सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों का टीकाकरण किया जायेगा ।
जनपदीय न्यायालयों में लगने वाले दैनिक टीके की सूची जनपद न्यायाधीश के कार्यालय के द्वारा मीडियाकर्मियों की सूची जिला सूचना अधिकारी के द्वारा , शिक्षकों की सूची डीआईओएस व बीएसए के द्वारा तथा अन्य सरकारी कर्मियों की सूची जिलाधिकारी कार्यालय के द्वारा पूर्व से बनाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करायी जायेगी। जिसके अनुसार ही सुचारू रूप से टीकाकरण का कार्य सम्पन्न कराया जायेगा।
समस्त वर्कप्लेस सी0वी0सी0 पर 45 एवं उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिये भी 50 स्लाट रखे जायेंगे । इस प्रकार प्रत्येक वर्कप्लेस सी०वी०सी० पर 100 लोगों का टीकाकरण किया जायेगा किन्तु इन्हें 02 केन्द्र के रूप में संचालित किया जायेगा ।
■ अभिभावक स्पेशल सी0वी0सी0 –
प्रत्येक जनपद में 18-44 आयु वर्ग हेतु प्रतिदिन 02 अभिभावक स्पेशल सी 0 वी 0 सी 0 स्थापित किये जाएंगे , जिसमें 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के माता – पिता का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा । इसके लिए उन्हें पंजीकरण एवं टीकाकरण के समय अपने बच्चे की उम्र 12 वर्ष से कम होने का प्रमाण ( आधार कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र / कोई अन्य ) पत्र प्रस्तुत करना होगा । प्रत्येक में कम से कम 100 नागरिकों का टीकाकरण किया जाय । अधिक आबादी वाले बड़े जनपदों में एक अतिरिक्त अभिभावक स्पेशल सी ० वी ० सी ० स्थापित किया जा सकता है ।
■ नगरीय क्षेत्र सी 0 वी 0 सी0-
प्रत्येक जनपद में उक्त आयु वर्ग हेतु प्रतिदिन 03 नगरीय क्षेत्र सी ० वी ० सी ० स्थापित किये जाएंगे , जिसमें कम से कम 100 नागरिकों का टीकाकरण किया जाय ।अधिक आबादी वाले बड़े जनपदों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त नगरीय स्पेशल सी ० वी ० सी ० स्थापित किए जाएं ।
■ नगरीय क्षेत्र के समीपस्थ क्षेत्रों हेतु सी 0 वी 0 सी0
प्रत्येक जनपद में उक्त आयु वर्ग हेतु प्रतिदिन 01 नगरीय क्षेत्र के समीपस्थ ( Peri Urban ) क्षेत्रों हेतु सी ० वी ० सी ० स्थापित किये जाएंगे , जिसमें कम से कम 100 नागरिकों का टीकाकरण किया जाय ।
■ ग्रामीण क्षेत्रों हेतु सी 0 वी 0 सी0
प्रत्येक जनपद में उक्त आयु वर्ग हेतु प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों हेतु 02 सी ० वी ० सी ० स्थापित किये जाएंगे , जिसमें कम से कम 100 नागरिकों का टीकाकरण किया जाय । अधिक आबादी वाले बड़े जनपदों में आवश्यकता एवं वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र सी 0 वी 0 सी 0 स्थापित किया जाएंगे ।
प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु की गई प्रेषित
● निजी सचिव, मा 0 मुख्यमंत्री , उ0प्र0 सरकार ।
● निजी सचिव , मा 0 मंत्री / मा ० राज्य मंत्री , चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण , मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग ।
● प्रमुख स्टाफ आफीसर , मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन।
●मिशन निदेशक , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन , उत्तर प्रदेश , लखनऊ ।
● महानिदेशक , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें , उत्तर प्रदेश , लखनऊ ।
● महानिदेशक , परिवार कल्याण / चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण , उत्तर प्रदेश , लखनऊ ।
● समस्त मण्डलायुक्त , उत्तर प्रदेश ।
● समस्त मण्डलीय अपर निदेशक , चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण , उत्तर प्रदेश