यूक्रेन में फंसे भारतीयों और मेडिकल के छात्रों का मिशन ऑपरेशन गंगा के तहत रेस्क्यू जारी है। यूक्रेन से आने वाले भारतीय यूक्रेन के हालातों पर चर्चा करते हुए भारत पहुंचने की खुशी जता रहे हैं।
यह सभी भारतीय रोमानिया, स्लोवाकिया, पोलैंड की सीमा से भारत एअरलिफ्ट कराए जा रहे हैं। इसके अलावा भारत यूक्रेन के लिए लगातार राहत सामग्री पहुंचा रहा है। मीडिया सूत्रों के अनुसार यूक्रेन के कीव शहर में रूस द्वारा तकरीबन 500 से ज्यादा मिसाइल अब तक दागी जा चुकी है। कहा गया रूस प्रतिदिन के हिसाब से दो दर्जन मिसाइल के द्वारा यूक्रेन पर हमला करता है।
दिल्ली में यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर एक स्पेशल फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची।
दिल्ली: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर एक स्पेशल फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। #RussianUkrainianWar
एक छात्रा ने बताया, "हमारे लिए वहां रहना बहुत कठिन था, हम भारत सरकार का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमें वहां से निकालकर यहां वापस लाए। वापस आकर हम बहुत खुश हैं।" pic.twitter.com/8zfa0oDwi8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2022
एक छात्रा ने बताया, “हमारे लिए वहां रहना बहुत कठिन था, हम भारत सरकार का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमें वहां से निकालकर यहां वापस लाए। वापस आकर हम बहुत खुश हैं।”
आपको बता दें कि ऑपरेशन गंगा के तहत IAF ने अब तक 2,056 यात्रियों को वापस लाने के लिए 10 उड़ानें भरी हैं।
हिंडन एयरबेस से कल उड़ान भरने वाले भारतीय वायुसेना के तीन सी-17 विमान आज सुबह हिंडन एयरबेस में लैंड हुआ। इन उड़ानों ने रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से 629 भारतीय नागरिकों को निकाला और इन देशों में भारत से 16.5 टन राहत भार भी पहुंचाया।
यूक्रेन के द कीव इंडिपेंडेंट के हवाले से ख़बर आ रही है कि आक्रमण शुरू होने के बाद से रूस ने यूक्रेन पर सप्ताह में 500 से अधिक मिसाइलें दागी हैं। पेंटागन के एक अधिकारी ने कहा कि रूस प्रतिदिन लगभग दो दर्जन की दर से सभी प्रकार की मिसाइलों को लॉन्च कर रहा है।