फ़्रांस के नीस शहर में आज नोट्रे डेम चर्च के पास चाकू से हमला किया गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हैं। इसपर दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
वहीं, मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद ने विवादित बयान देते हुए कहा कि मुसलमानों को गुस्सा करने और ‘लाखों फ्रांसीसी लोगों को मारने’ का अधिकार है। औपनिवेशिक समय के एक स्पष्ट संदर्भ में मोहम्मद ने अतीत के ‘नरसंहारों’ का उल्लेख करके इस अधिकार को सही ठहराया है।
फ्रांस: अल्लाह-हू-अकबर चिल्लाकर, संदिग्ध आतंकी ने एक महिला समेत तीन का काटा
उनके ट्वीट्स की जमकर आलोचना हो रही है. लोग इन्हें नफ़रत और पूर्वाग्रह से भरा बता रहे हैं.
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीस में हुए हमले को आतंकवादी हमला बताते हुए इसकी निंदा की है. उन्होंने ट्वीट किया, “मैं आज के फ़्रांस में हुए हालिया आतंकी हमलों की कड़ी निंदा करता हूं. फ़्रांस में पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. भारत आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में फ़्रांस के साथ खड़ा है.”