योगी सरकार ने एक अहम फैसला लिया है पानी की टंकी की सीढ़ियां पर या तो ताला लगेगा या उन्हें हटाया जाएगा क्योंकि आए दिन कोई ना कोई पानी की टंकी पर चढ़कर अपनी मांगों को पूरी कराने के लिए शासन और प्रशासन को आत्महत्या जैसे घिनौने अपराध की धमकी देते हुए दिखते हैं जो कि गलत है।
योगी सरकार ने ऐसी घटनाएं भविष्य में ना होने पाए इसलिए उन्होंने यह फैसला किया है ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले प्रयागराज मै एक वकील परिवार समेत टंकी के छत पर चढ़कर अपनी मांगे मनवाने के लिए धमकी दे। दिया की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो मैं परिवार समेत जलकर खत्म हो जाऊंगा ऐसी और भी घटनाएं हैं। इनको रोकने के लिए योगी सरकार ने यह बड़ा निर्णय लिया प्रशासन की नाक में दम करके रखने वाली इस घटना पर ध्यान देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आर.के. तिवारी ने इस संबंध में सभी जिला मजिस्ट्रेटों को पत्र भेजा है।
इसमें उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि पानी की टंकियों की सीढ़ियों को बंद कर दिया जाए और जो इस्तेमाल नहीं हो रहीं हैं, उन्हें तोड़ दिया जाए. उन्होंने कार्रवाई के बाद रिपोर्ट भी मांगी है।