गणतंत्र दिवस से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर एडवाइजरी जारी की है।
परेड विजय चौक से निकलकर राजपथ, अमर जवान ज्योति, इंडियागेट, तिलक मार्ग रेडिएल रोड, सी-हेक्सागॉन और फिर नेशनल स्टेडियम में प्रवेश करेगी। फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर कई रास्तों को बंद और डायवर्जन किया गया है।
Traffic Advisory:
Traffic Arrangements – Full Dress Rehearsal on 23rd January, 2021 #WearAMask #MaintainSocialDistance#KeepHandHygiene@CPDelhi pic.twitter.com/4EwDTT4M9E— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 21, 2021
दिल्ली: राजधानी दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड के लिए रिहर्सल चल रही है।
#WATCH दिल्ली: राजधानी दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड के लिए रिहर्सल चल रही है। pic.twitter.com/TX20BPQM1h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2022
● उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली तक सफर करने वालों के लिए वैकल्पिक मार्ग
रिंग रोड, आश्रम रोड, सराय काले खान, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, अरबिन्दो मार्ग, एम्स चौक, धौला कुआं, वन्दे मातरम मार्ग, शंकर रोड, शेख मुजीबुर्रहमान रोड और मंदिर मार्ग।
● पूर्वी दिल्ली से पश्चिमी दिल्ली के लिए यात्रा करने वाले लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग
वेस्टर्न रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग और मंदिर मार्ग। रिंग रोड, बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, फैज़ रोड, वंदे मातरम मार्ग और शंकर रोड।