पुवायाँ : कोरोना पर काबू पाने के लिए शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गांव-गांव में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया है। कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के चलते आज मंगलवार को ब्लॉक पुवायाँ के ग्राम टेहरी ढुकरी के संविलियन विद्यालय में ANM शशि पांडे द्वारा अपनी टीम के साथ टीकाकरण किया गया।
गांव गांव वैक्सीनेशन कार्यक्रम में आज टेहरी ढुकरी के संविलियन विद्यालय में वैक्सीनेशन हुआ जिसमें 45 वर्ष से आयु के लोगों का टीकाकरण के साथ 18 से अधिक उम्र वालों के भी टीकाकरण किया गया।
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए शासन द्वारा अब गांव-गांव में कोरोना वैक्सीनेशन को बढावा दिया जा रहा है। शासन के मिले निर्देशों के बाद डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को गांवों में कोरोना वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। ब्लॉक पुवायाँ का शेड्यूल जारी करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ग्रामीण स्तर पर सभी ANM शेड्यूल के अनुसार अपने अपने क्षेत्र में ग्राम प्रधान, कोटेदार, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी ,पंचायत मित्र ,अध्यापक, संगिनी ,आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकत्री को सूचित कर कोविड-19 का टीकाकरण में सहयोग लिया जाए और वैक्सीनेशन के लिए सभी लाभार्थी को लाने का प्रयास किया जाए।
ग्रामीण वासियों के द्वारा टीकाकरण के बारे में जानकारी न मिलने की शिकायत पर पूरी टीम की ज़िम्मेदारी होगी। जिलाधिकारी की तरफ से सभी विभागों को पत्र द्वारा आदेशित किया जा चुका है कि सभी दिए गए प्लान और शेड्यूल के अनुसार टीकाकरण में सहयोग करें।
सरकार के निर्देशों के क्रम में कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले अधिक से अधिक लोगों को टीके लगाने की सरकारी मंशा ने सोमवार से रफ्तार पकड़ ली ।स्वास्थ्य विभाग की टीमें टीके का सभी इंतजाम लेकर खुद ग्रामीणों के पास जा रही हैं। राजस्व ग्रामों में शिविर लग रहें हैं वहीं रजिस्ट्रेशन होकर टीके लग रहे हैं इसकी नियमित शुरुआत तो पहली जुलाई से होगी लेकिन ट्रायल के तौर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का खास अवसर चुना गया है।
गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर गांवों में भ्रम और उत्साह की स्थिति है। कुछ जगह लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं तो कुछ जगह लोगों में टीके लेकर उत्साह है।स्वास्थ्य विभाग की टीम में ए. एन. एम. शशि पांडे, CHC अर्चना भारद्वाज , आशा संजुला के साथ , पूर्व प्रधान पुत्र अबीर व विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक जलालुद्दीन , कीर्ति लता , श्वेता गुप्ता ,सफाई कर्मचारी रामवतार का सहयोग रहा।
इससे पहले टीकाकरण जागरूकता अभियान में विद्यालय के टीचर्स ने गांव वासियों को जागरूक किया जिसके चलते खबर लिखे जाने तक 45 उम्र के रामचन्द्र, राम श्री, अशोक, राजेश, शिवशरण, हरिशरण, गीता ,मैकू , रेखा रानी ,मीना देवी,सरोज ,सोमवती ,धनदेवी ,शिवक्षा व 18 से अधिक उम्र के अजय शुक्ला,आकांशा ,शालिनी , प्रशांत द्विवेदी, आकाश , कुमारी प्रिया, दामिनी, अंशू , प्रिंस, पूनम ,आशुतोष, सुष्मिता वंदना ने टीकाकरण कराया।