अब तक टीकाकरण के लिए तीन बार पूर्वाभ्यास किया जा चुका है कोरोना के खिलाफ टीकाकरण का इंतजार अब खत्म हो गया है प्रदेश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू करने का ऐलान किया गया है प्रदेश भर में 850 केंद्रों पर टीकाकरण की शुरुआत होगी इसके तहत 900000 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ डीएस नेगी ने बताया कि कोरोना टीकाकरण की पुख्ता तैयारियां की जा चुकी हैं पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाए जाने के बाद दूसरे चरण में करीब 1800000 फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया जाएगा इसमें नगर निगम कर्मी राजस्व कर्मी पुलिस आदि सभी शामिल हैं दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए 3000 केंद्र बनाए गए हैं
हर टीकाकरण केंद्र पर प्रतिदिन 100 लोगों को टीका लगाया जाना है ऐसे में सभी जिलों के स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों की संख्या के अनुसार अलग-अलग संख्या में केंद्र बनाए गए हैं इसके अलावा 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और इससे कम उम्र के ऐसे लोग जिन्हें पहले से कोई बीमारी है उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी इस वर्ग में कुल 27 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाना है उम्र की पुष्टि के लिए लोकसभा और विधानसभा चुनावों की नवीनतम मतदाता सूची का प्रयोग किया जाएगा
कोरोना टीकाकरण में अहम जिम्मेदारी निभाने के लिए कई लोगों को रखा गया है इसमें कुछ इस तरह से हैं जैसे 61 हजार से ज्यादा प्रोग्राम मैनेजर, 2 लाख टीका लगाने वाले लोग, और 3.7 लाख अन्य सहायक सदस्य भी होंगे जो कि इस टीकाकरण अभियान में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देंगे