शराब सेवन करने वालों के लिए शराब की दुकान खोलने का समय बदल गया है, उत्तर प्रदेश में इससे पहले सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक शराब की दुकानें खोलने की अनुमति थी. जबकि इसके बाद इसे सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक कर दिया गया था.
अब दुकानों का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक कर दिया है. कोरोना वायरस की महामारी के चलते मार्च में पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया था. जबकि इस दौरान शराब समेत अधिकांश दुकानों को बंद करने का फैसला लिया गया था और सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही खोलने की इजाजत थी. वहीं, 4 मई से उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में शराब की बिक्री की इजाजत दे दी थी और पहले ही दिन बिक्री के कई रिकॉर्ड टूट गए थे.
यही नहीं, शराब की दुकानों के बाहर लगी भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस की तैनाती भी की गई थी.