बदायूं उत्तर प्रदेश की रहने वाली मोहतरमा जेवा खानम अपने परिवार जनों से परेशान होकर अपने घर को छोड़कर हरिद्वार के थाने में आ गई है जिस का कहना है कि उसके परिवार वाले वह उसके संबंधी उसके योन शोषण करने की बात कह रही है , धर्म परिवर्तन करना चाह रही है जो कि मीडिया के सामने गुहार लगा रही है।
कि उसकी जो मदद करेगा उसको उसके परिवार वाले गोली से मरवा देंगे लड़की के पिता बरेली के पुलिस महकमे में कार्यरत है जो कि अपनी लड़की के ऊपर वहां से ले जाने के लिए हर प्रकार से दबाव बना रहे हैं। लड़की की सुरक्षा के लिए बजरंग दल संगठन आगे आया है जो कि लड़की इस वीडियो में कह रही है वाह वीडियो के माध्यम से न्याय की गुहार लगा रही है कि मैं स्वेच्छा से जहां जाना चाह रही हूं मुझे जाने दिया जाए मुझे किसी प्रकार की कोई परेशानी ना दे।