उत्तर प्रदेश: अमेठी में गुरुवार रात दलित प्रधान के पति को अगवा करके जिंदा जला दिया गया। घटना मुंशीगंज के बंदोइया गांव की है, जहा के ग्राम प्रधान के पति अर्जुन (40) गुरुवार सुबह घर से निकले थे, जब वे देर रात तक नहीं लौटे तो उनके बेटे सुरेंद्र ने पुलिस में इसकी सूचना दी। देर रात बंदोईया गांव के ही एक घर की चारदीवारी के अंदर किसी के कराहने की आवाज आ रही थी।
जब गांव के लोगों ने देखा कि कोई व्यक्ति अंदर जल रहा है तो इसकी सूचना तत्काल मुशीगंज पुलिस को दी। व्यक्ति की पहचान ग्राम प्रधान के पति बंदोईया अर्जुन के रूप में की। तुरंत उनको एम्बुलेंस बुलाकर सीएचसी नौगिरवा अस्पताल पहुंचाया, हालत बिगड़ने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
परिवार ने बताया कि गुरुवार शाम किसी काम से अर्जुन मुसवापुर चौराहा गए थे जब वे देर रात तक नहीं लौटे तो इसकी सूचना मुंशीगंज पुलिस को दी गई। परिजनों ने बताया कि इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि बंदोईया गांव के ही एक घर की इस तरह की घटना हुई है। परिजनों का ये भी आरोप है कि गांव के कुछ लोग प्रधान पति के साथ जबरन धनवसूली कर रहे थे।