कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी अपने बयानबाजी को लेकर हमेंशा सुर्खियों में रहते हैं उनके बयानों को लेकर जहाँ लोग मीम बनाने से भी नहीं चूकते वहीं उनके ट्वीट पर भी तीखी प्रतिक्रियाओं का अंबार लगा रहता है।
हम बात कर रहे हैं कि चुनावी मौसम में यूपी के CM योगी आदित्यनाथ के प्रदेश स्तरीय दौरों की जिसमें कल अलीगढ़ के कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे।कुशीनगर के कार्यक्रम के दौरान जब यूपी के CM ने सुद्रढ़ राज व्यवस्था का हवाला देते हुए आमजन तक राशन न पहुँच पाने के लिए अब्बाजान नाम का ज़िक्र किया तभी से विपक्षी पार्टियां CM योगी पर कटाक्ष और प्रहार करने लगी।
इसी क्रम जैसे ही राहुल गांधी ने CM योगी आदित्यनाथ को योगी नाम को लेकर तंज कसते हुए ट्वीट किया, राहुल गांधी ने लिखा
जो नफ़रत करे,
वह योगी कैसा!
जो नफ़रत करे,
वह योगी कैसा!— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 14, 2021
हाँलाकि सीएम योगी आदित्यनाथ के आफिस से राहुल गांधी के ट्वीट जल्द ही ज़बाब भी दिया गया जिसमें कहा गया कि जिन्ह के मन रही भावना जैसी। प्रभु मूरति तिन्ह देखी तैसी।। और हां श्रीमान राहुल जी! अपराधियों और उपद्रवियों के साम्राज्य पर बुलडोजर चलाना अगर नफरत है, तो ये नफरत अनवरत जारी रहेगी…
जिन्ह कें रही भावना जैसी। प्रभु मूरति तिन्ह देखी तैसी।।
और हां श्रीमान राहुल जी!
अपराधियों और उपद्रवियों के साम्राज्य पर बुलडोजर चलाना अगर नफरत है, तो ये नफरत अनवरत जारी रहेगी… pic.twitter.com/hWSQN50bb6
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) September 14, 2021
इसके बाद उनके इस ट्वीट के बाद भाजपा समर्थकों ने उन्हें आड़े हाथों लेकर व्यंग्य भरे ट्वीट की बौछार कर दी।आइये पढ़ते है कुछ चुनिंदा और मज़ेदार ट्वीट
निधि मिश्रा वाराणसी ने ट्वीट करते हुए राहुल गांधी से ही सवाल पूंछ लिया उन्हों पूँछा कि आप गांधी कैसे बने ???????????
आप गांधी कैसे बने ???????????
— निधि मिश्रा वाराणसी (@Nidhirepublic) September 14, 2021
ए गज्जू ने व्यंग्यात्मक ट्वीट करते हुए लिखा
गाज़ी का पोता पंडित कैसा ?
पंडित का बेटा नहेरु कैसा ?
पारसी का पोता गांधी कैसा?
https://twitter.com/chaii_positive_/status/1437703051628875778?s=19
रवि यादव ने राहुल गांधी के ट्वीट ओर तल्ख टिप्पणी करते हुए लिखा
सुनो बाबर की वंशजो 😡😡
औकात तुम्हारी क्या है तुम सिर्फ किराएदार हो
जब 1947 में धर्म के नाम पर जब देश बटा फिर कैसे हिस्सेदार हो बे?
” *जय श्रीराम*
सुनो बाबर की वंशजो 😡😡
औकात तुम्हारी क्या है तुम सिर्फ किराएदार हो
जब 1947 में धर्म के नाम पर जब देश बटा फिर कैसे हिस्सेदार हो बे?" *जय श्रीराम* " 🙏🚩 pic.twitter.com/aCCXbUEY9i
— Ravi Yadav (@raviyaaryadav) September 14, 2021
वर्मा साहब ने ट्वीट के माध्यम से राहुल गांधी पर हास्य व्यंग्य लिखा उन्हों ने लिखा कि
योगी से नफरत,
मौलवी और पादरी से प्यार वाह रे गांधी परिवार।
योगी से नफरत,
मौलवी और पादरी से प्यार वाह रे गांधी परिवार।
— वर्मा साहब 💪💪 (@shubhamhsr1997) September 14, 2021
महेश अग्रवाल ने ट्वीट के माध्यम से राहुल गांधी को ही आड़े हाथों ले लिया उन्होंने लिखा कि एक बार गलती की थी तो 10 साल के लिए बिना आवाज का प्रधानमंत्री मिला था इस बार गलती करेंगे तो बिना दिमाग का प्रधानमंत्री मिलेगा, विकास पागल हो सकता है लेकिन पागल का विकास नहीं हो सकता
एक बार गलती की थी तो 10 साल के लिए बिना आवाज का प्रधानमंत्री मिला था इस बार गलती करेंगे तो बिना दिमाग का प्रधानमंत्री मिलेगा,विकास पागल हो सकता है लेकिन पागल का विकास नहीं हो सकता
— महेश अग्रवाल™ (@MaheshA10684960) September 14, 2021
नरदीप सिंह ने ट्वीट करके राहुल गांधी से पूँछ लिया कि सुना है मुंबई में निर्भया जैसी वारदात हुई है। आप और आपकी बहन खबर लेने कब जा रहे हो। या संवेदना हाथरस में जागी थी आपकी।
सुना है मुंबई में निर्भया जैसी वारदात हुई है। आप और आपकी बहन खबर लेने कब जा रहे हो। या संवेदना हाथरस में जागी थी आपकी।
— Nardeep Singh Gusain (@NardeepGusain) September 14, 2021
मनीष पुष्पराज शर्मा ने भी तल्ख टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया उन्हों ने लिखा कि
एक डाल पर उल्लू बैठा, एक डाल पर तोता।
ब्राह्मण बन कर घूम रहा, फिरोज खान का पोता।
एक डाल पर उल्लू बैठा, एक डाल पर तोता।
ब्राह्मण बन कर घूम रहा, फिरोज खान का पोता।— Manish Pushpraj Sharma (@Manish09503745) September 14, 2021
विनोद कुमार ने ट्वीट कर राहुल गांधी को ज़बाब देते हुए लिखा कि मैं किसी तरह के हिंदुत्व को नहीं मानता,🤔
लोग मंदिर लड़कियां छेड़ने जाते हैं, 😡
चौकीदार चोर है 😡
चायवाला शासन कैसे चलाएं 🤔
मोदी के हाथ खून से रंगे हुए हैं 😡
आदि आदि जैसे हजारों कथन है कांग्रेसी नेताओं के
कोई बताएगा इसमें नफरत झलक रही है कि नहीं?
अब्बा शब्द से नफरत दिखा
मैं किसी तरह के हिंदुत्व को नहीं मानता,🤔
लोग मंदिर लड़कियां छेड़ने जाते हैं, 😡
चौकीदार चोर है 😡
चायवाला शासन कैसे चलाएं 🤔
मोदी के हाथ खून से रंगे हुए हैं 😡
आदि आदि जैसे हजारों कथन है कांग्रेसी नेताओं के
कोई बताएगा इसमें नफरत झलक रही है कि नहीं?
अब्बा शब्द से नफरत दिखा
— Vinod Kumar (@sah_vinod_kumar) September 14, 2021
महेश अग्रवाल ने लिखा कि
“मोदी जाएगा” का इंतजार उन्हें मरने नहीं दे रहा है😋
“योगी आयेगा” की दहशत उन्हें जीने नहीं दे रही है😉
https://twitter.com/MaheshA10684960/status/1437680996850274308?s=19
सौरभ राय ने कहा
योगी तो भगवान शम्भू हैं
जिसका जीवन त्याग से भरा है।
नफ़रत किसी भी धार्मिक इंसान की भावना नहीं हो सकती।
वह तो सदैव असुरों का भाव रहा है।
योगी तो भगवान शम्भू हैं
जिसका जीवन त्याग से भरा है।नफ़रत किसी भी धार्मिक इंसान की भावना नहीं हो सकती।
वह तो सदैव असुरों का भाव रहा है।— 𝐒𝐚𝐮𝐫𝐚𝐛𝐡 𝐑𝐚𝐢 ~ सौरभ राय 🇮🇳 (@SaurabhRaii_) September 14, 2021
दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कान्फ्रेंस कर CM योगी के बयान पर पलटवार किया। अखिलेश ने कहा कि आने वाले समय में भाजपा का सफाया हो रहा है। भाजपा की सरकार का जाना तय है। तभी सरकार के मुखिया की भाषा बदल गई है।
दूसरी ओर समाजवादी पार्टी नेता आशुतोष सिन्हा ने कहा, ‘मुख्यमंत्री की हैसियत से असंसदीय भाषा का इस्तेमाल उन्हें शोभा नहीं देता, और यह दर्शाता है कि वह कम पढ़े-लिखे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि जो पढ़े-लिखे हैं वे उचित और सम्मानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं। एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसी भाषा के प्रयोग से बचना चाहिए। ऐसी भाषा का प्रयोग लोकतंत्र के लिए भी दुखद है।’
इससे पहले भी राहुल और CM योगी का ट्विटर पर आमना-सामना हो चुका है। कुछ महीनों पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी के आम के स्वाद को लेकर कहा था कि मुझे यूपी के आम नहीं पसंद, मुझे तो आंध्र प्रदेश के आम पसंद हैं। राहुल गांधी के दिये इस बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा तंज कसा था। तब सीएम ने कहा था कि “क्या करें, राहुल जी आपका टेस्ट ही विभाजन-कारी है। कश्मीर से कन्या कुमारी तक भारत का स्वाद एक है।”
राहुल गांधी के इस ट्वीट को 14 हज़ार से ज्यादा बार ट्वीट किया गया।