महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं डायट प्राचार्य को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि डायट पत्र भेजकर आदेश में कहा गया है कि यह ओरियंटेशन कार्यक्रम 26 दिसम्बर 2020 से 20 जनवरी 2021 के मध्य सभी डायट में आयोजित कराया जाएगा जिसमें डायट के प्रवक्ताओं द्वारा सत्रों का मिनट टू मिनट तैयारी,अभ्यास, सत्रों का डायट प्रवक्ताओं के मध्य बंटवारा, तथा संदर्भ सामग्री का अध्ययन करते हुए गुणवत्तापरक एवं प्रभावी ओरिएंटेशन सत्रों का संचालन निर्धारित समय सारणी के अनुसार किया जाएगा।
साथ ही में डायट द्वारा ओरियंटेशन की तिथि,संदर्भ सामग्री एवं प्रेजेंटेशन की प्रति पूर्व में ही राज्य परियोजना कार्यालय को भी प्रेषित की जाए।