पीलीभीत के तहसील बीसलपुर में दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करने का सिलसिला नहीं थम रहा है जहां एक और योगी सरकार सब की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेती है वहीं उनकी सुरक्षाकर्मी पर सवालिया निशान उठ रहा है।
व्यापारी के दुकान से चंद दूरी पर ही बीसलपुर कोतवाली है जहां पर रात्रि पुलिस गस्त होती है इसके बावजूद भी शहर के चोर बेखौफ चोरियां कर रहे हैं शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी विरेंद्र लोहिया के प्रतिष्ठान में रात शटर तोड़कर चोरी हो गई।
अभी कुछ समय पहले इनके छोटे भाई पवन मार्बल्स के यहां भी कुछ दिन पहले चोरों ने हाथ साफ कर दिया जिसकी सूचना पहले से ही कोतवाली में दी गई है अभी कुछ दिन बीते भी नहीं कि उनके भाई बिरेंद्र लोहिया के यहां फिर से चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दे दिया
दुकान व्यापारी ने बताया लगभग एक लाख का नुकसान हुआ है समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में कोई भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई है व्यापारी ने बीसलपुर कोतवाली में सूचना कर दी है पुलिस भी वारदात पर मौका मुआयना करके चली गई अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है इस घटना से उनके आसपास के व्यापारी भी डरे हुए हैं।