आप पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार के शासन में ही सूबे में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं संजय सिंह ने ट्विटर पर एक अखबार की फोटो शेयर करते हुए कहा “रक्षक बने हैं भक्षक, आदित्यनाथ जी के राज में “बलात्कार की बोली” लग रही है और थाने दलाली का केन्द्र बने हैं आगरा में किशोरी से दुष्कर्म के बाद थाने में उसके इज्जत की बोली डेढ़ लाख लगाई गई।”
रक्षक बने हैं भक्षक, आदित्यनाथ जी के राज में “बलात्कार की बोली” लग रही है और थाने दलाली का केन्द्र बने हैं आगरा में किशोरी से दुष्कर्म के बाद थाने में उसके इज्जत की बोली डेढ़ लाख लगाई गई। pic.twitter.com/x2F8xLfoKh
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 15, 2020