जनरल विपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाया गया है। यहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। तीनों सेनाओं के प्रमुख रहे हैं जनरल विपिन रावत। इसी विमान से जनरल रावत की पत्नी का पर्थिव शऱीर भी लाया गया है।
वायुसेना के एक विमान तमिलनाडु के सुलूर से सीडीएस रावत और उनकी पत्नी समेत सैन्य कर्मियों के शव को लेकर दिल्ली पहुँच चुका है।
#WATCH | The mortal remains of #CDSGeneralBipinRawat who lost his life in #TamilNaduChopperCrash yesterday, being brought out of IAF aircraft that arrived at Palam airbase from Sulur.
(Source: DD) pic.twitter.com/LdIkHzmgGi
— ANI (@ANI) December 9, 2021
सीडीएस जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों का पार्थिव शरीर वायुसेना के विमान से पालम एयरपोर्ट लाया गया है। यहाँ सबसे पहले परिजन श्रद्धांजिल अर्पित कर रहे हैं।
The mortal remains of #CDSGeneralBipinRawat, his wife Madulika Rawat and 11 others, who lost their lives in #TamilNaduChopperCrash yesterday, placed at Palam airbase. Their families pay last respects. pic.twitter.com/SZz2vn7K6p
— ANI (@ANI) December 9, 2021
ऐसा रहेगा क्रम
● जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर 10 दिसंबर यानी शुक्रवार को उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।
● तकरीबन 11 से 12:30 बजे तक गणमान्य और सामान्य नागरिक अंतिम दर्शन करेंगे।
● दोपहर 12:30 से 13:30 बजे तक सैन्य कर्मी जनरल बिपिन रावत के अंतिम दर्शन करेंगे।
लोकसभा में दी गयी श्रद्धाजंलि
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में हादसे की जानकारी देते हुए CDS और हादसे में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी।
आज रात करीब 9 बजे पीएम देंगे श्रद्धांजलि
अब रात करीब 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख CDS के
रावत को श्रद्धांजलि देंगे।
अब तक केवल 3 पार्थिव शरीरों की हुई पहचान
मीडिया सूत्रों के हवाले से बताया गया कि अब तक केवल तीन पार्थिव शरीरों की पहचान संभव हो पाई है जिनमें पहला CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और तीसरा ब्रिगेडियर एलएस लिडर का नाम शामिल है। श्रद्धांजलि के बाद तीनों पार्थिव शरीर अंतिम धार्मिक संस्कार के लिए परिजनों सौंप दिए जाएंगे। शेष शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है तब तक आर्मी बेस हॉस्पिटल के मुर्दाघर में उन पार्थिव शरीरों को रखा जाएगा। सभी मृतकों की उचित सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की योजना बनाई जा रही है और उनके करीबी व परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की जा रही है।
इलाज़ के लिए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह पहुँचे बैंगलुरू
हादसे में जिंदा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बैंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है बता दें कि हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना में वरुण सिंह जीवित बच गए थे। इस घटना के दौरान वरुण सिंह भी इसी हेलिकॉप्टर में सवार थे। घटना के वक्त इस हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे जिसमें से 13 का निधन हो चुका है।
नए CDS का होगा चयन
सूत्रों के मुताबिक CCS तय करेगी की अगला सीडीएस कौन होगा।रक्षा मंत्रालय की ओर से CCS का नाम भेजा जाएगा उसके बाद अगले CDS के नाम पर मुहर लगेगी। सरकार उपयुक्त उम्मीदवार मिलने तक इंतज़ार कर सकती है।
Indian Air Force’s Group Captain Varun Singh, the lone survivor of the Coonoor military chopper crash, shifted to Command Hospital, Bengaluru for further treatment pic.twitter.com/3zt4MZbsCh
— ANI (@ANI) December 9, 2021
अंतिम चरण में लाइव देखें CDS रावत का अंतिम संस्कार