कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 15 वर्षों से संविदा पर सतत कार्यशील शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण निकालने का शासनादेश जारी किया गया हैl राज्य परियोजना निदेशक विजय करण आनंद द्वारा 14 जुलाई 2020 को जारी किए गए आदेश के अनुसार विद्यालयों में कार्यरत पुरुष शिक्षकों को निकालने का आदेश जारी किया गया हैl
महिला शिक्षकों को कम मानदेय पर नौकरी करने के लिए कहा जा रहा हैl महिला शिक्षकों से जबरदस्ती शपथ पत्र भरवाया जा रहा है, कि हम 27000 रुपए के सापेक्ष मात्र 9800 रुपए में कार्य करने के लिए तैयार हैंl इस शासनादेश से 14 -15 बरसों से सतत कार्यशील शिक्षकों का भविष्य अंधकार में होने जा रहा है तथा उनके परिवार के सामने पालन पोषण की समस्या उत्पन्न होने वाली है| शिक्षकों का कहना है यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो सभी शिक्षक 26 अक्टूबर से लखनऊ में Eco पार्क में अनशन करेंगे जिसके लिए राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद जिम्मेदार होंगेl