उत्तराखंड के कुछ इलाकों में लगातार बारिश के चलते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है जिसके चलते बीच केदारनाथ यात्रा को एक दिन के लिए रोक दिया गया है।
बता दें कि मौसम का मिजाज बिगड़ने के कारण केदारनाथ यात्रा के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर 05 मई तक रोक लगा दी गई। दिया गया था और भारी बर्फबारी को देखते हुए आज 3 मई को एक दिन के लिए यात्रा भी स्थगित कर दी गई।
रुद्रप्रयाग के केदारनाथ घाटी में ग्लेशियर में फंसे लोगों को एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला।
#WATCH रुद्रप्रयाग: केदारनाथ घाटी में ग्लेशियर में फंसे लोगों को एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला। pic.twitter.com/qpzPkvVq4a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023
DGP के निर्देश के बाद मंगलवार को केदारनाथ जा रहे यात्रियों को सोनप्रयाग में रोक दिया गया उन्होंने कहा कि मौसम सामान्य होने पर यात्रा सुचारु कर दी जाएगी। स्थानीय प्रशासन के द्वारा यात्रियों से होटल लॉज और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।
दूसरी ओर चमोली के DM हिमांशु खुराना ने बताया कि यहां लगातार बारिश हो रही है, हमने यात्रियों को मौसम का पूर्वानुमान देखकर ही यात्रा करने की सलाह दी है। सड़क मार्ग के खतरनाक जगहों पर पर्याप्त मशीन और अफसरों की तैनाती है और दोनों स्लाइड प्वाइंट पर राहत सामग्री का भी इंतजाम किया है।
दूसरी ओर उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम में ताजा हिमपात देखने को मिला। देखें वीडियो
#WATCH उत्तराखंड: बदरीनाथ धाम में ताजा हिमपात देखने को मिला। pic.twitter.com/HzkGaFCJGA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023