Kedarnath Temple Video: केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं को अपने फोन के द्वारा फोटो और वीडियोस बनाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। यह फैसला मंदिर प्रबंधन के द्वारा एक कपल के द्वारा प्रपोज करने के वीडियो बनाने के बाद लिया गया।कपल के द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिस पर कई भक्तों और श्रद्धालुओं के द्वारा भी नाराजगी जताई गई थी।
श्री केदारनाथ धाम में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के कार्याधिकारी रमेश चन्द्र तिवारी ने श्री केदारनाथ मन्दिर परिक्षेत्रान्तर्गत कतिपय Youtuber/instagarm Influncer द्वारा धार्मिक भावनाओं के विपरीत बनाये जा रहे यूट्यूब शॉर्ट / वीडियो / इंस्टाग्राम रीलस् के संबंध में श्री केदारनाथ धाम पुलिस चौकी प्रभारी को पत्र भेजा है।
श्री केदारनाथ धाम में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के कार्याधिकारी रमेश चन्द्र तिवारी ने श्री केदारनाथ धाम पुलिस चौकी प्रभारी को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि श्री केदारनाथ मन्दिर परिक्षेत्रान्तर्गत कुछ Youtuber/instagarm Influncer द्वारा धार्मिक भावनाओं के विपरीत यूट्यूब शॉर्ट / वीडियो/ इंस्टाग्राम रीलस बनाई जा रही है, जिस कारण यात्रा पर आये तीर्थयात्रियों के साथ देश-विदेश में रहने वाले हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है तथा इस सम्बन्ध में उनकी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।
अतः श्री केदारनाथ मन्दिर परिक्षेत्रान्तर्गत धार्मिक भावनाओं के विपरीत यूट्यूब शॉर्ट / वीडियो / इंस्टाग्राम रीलस बनाने वालों पर कठोर निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। ताकि इस प्रकार का कृत्य घटित न होने पाये।
बद्री-केदार मंदिर समिति की ओर से की गई इस पहल का केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने भी स्वागत किया है। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि केदारनाथ धाम एक धार्मिक स्थल है। तीर्थ पुरोहितों ने यह भी मांग की कि धाम में एक अलग से रूम की व्यवस्था की जाए और मंदिर के अंदर प्रवेश करने से पहले तीर्थ यात्रियों के बैग, फोन आदि इस रूम में जमा करवाए जाए।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों पहले केदारनाथ धाम परिसर में बना गए ऐसे अनेक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुए जिसमें मंदिर के आगे अंगूठी पहनाने से लेकर मांग में सिंदूर भरने और मंदिर के गर्भ गृह में नोट उड़ाने के वीडियो थे। भक्तों के द्वारा इस तरीके से किया जा रहे कृत्य से कई अन्य भक्तों ने नाराजगी जताई।
केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित और केदारसभा के मीडिया प्रभारी पंकज शुक्ला ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से यहां आ रहे कुछ श्रद्धालुओं के द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए लगातार वीडियोस बनाए जा रहे थे जो कि बर्दाश्त करने से बाहर थे।
केदारनाथ धाम से एक वीडियो बीते दिनों ही वायरल हुआ था, जिसमें एक कपल को प्यार का इजहार करते हुए देखा गया था।इस पूरे मामले को लेकर लोगों ने और मंदिर प्रबंधन ने आपत्ति जताई थी जिसके बाद उन कपल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। ऐसे में इस मामले पर एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) का रिएक्शन सामने आया है।
इसी बीच पूरे मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का रिएक्शन सामने आया है, जो कि मीडिया और सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। रवीना टंडन ने कहा कि ‘भगवान कब से प्यार के खिलाफ हो गए।’
रवीना टंडन ने किया कपल को सपोर्ट
हमारे देवता कब उस प्रेम या सच्चे आशीर्वाद के ख़िलाफ़ हो गए जिसे एक भक्त इस क्षण को पवित्र बनाना चाहता है। शायद प्रपोज़ करने का पश्चिमी तरीका और संस्कृति ज़्यादा सुरक्षित है। गुलाब की मोमबत्तियाँ और चॉकलेट बजती हैं। सचमुच दु:ख की बात है! यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ की जा रही है जो सिर्फ अपने मिलन के लिए उनका आशीर्वाद चाहते थे।’