UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्मी वाला बयान दिया है तो वहीं आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने चर्बी वाला।
उत्तर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। नेताओं के बयान ने माहौल को गर्म कर दिया है। विधानसभा चुनाव के पहले सभी राजनीतिक दल के नेता वोटरों को लुभाने के लिए अपने भाषणों को तीखा बना रहे हैं। आरोप-प्रत्यारोप से बढ़कर नेता पर्सनल हमले पर उतर आएं हैं।
सियासत में किस हद तक गिरना पड़ता है। ये रहस्य ही है। अब तक कोई पैमाना आया नहीं है क्योंकि हमारे नेता पतन का रिकॉर्ड तोड़ने में विश्वास रखते हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी यही हो रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस, गंगा एक्सप्रेस वे, मेडिकल कॉलेज और कुशीनगर एयरपोर्ट से शुरू हुआ प्रचार अब बहुत ऊपर टेक ऑफ कर चुका है। जहां योगी आदित्यनाथ को कहना पड़ा कि कैराना और मुजफ्फरनगर में बहुत गर्मी दिखाई दे रही है, रुक जाइए , अप्रैल-मई में शिमला बना दूंगा। अब नाहिद हसन ने क्या कहा पता नहीं पर जवाब में जयंत चौधऱी ने योगी को ललकारते हुए कहा कि वोटर भारतीय जनता पार्टी की चर्बी उतार देंगे।
बीजेपी कैराना से लेकर तमंचावाद की बात कर रही है। वहीं सपा विधायक नाहिद हसन के समर्थक जाटों को धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। सीएम योगी ने हापुड़ के एक सभा में कहा कि ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में दिखाई दे रही है न, मैं मई और जून की गर्मी में भी ‘शिमला’ बना देता हूँ उन्होंने सपा-आरएलडी गठबंधन को लेकर कहा, “एक बार फिर ये लोग अपने नए कवर से आपके सामने आ रहे हैं। माल तो वही पुराना सड़ा गला है लेकिन लिफाफा नया है जिसने दंगा दिया, जिसने माफिया दिए और आज भी वे कहते हैं कि सरकार में आने दीजिए। हमने कहा कि कयामत के दिन तक भी तुम्हारा सपना पूरा नहीं होगा।
ट्वीटर भी योगी लगातार सपा और विपक्षी दलों पर हमलावर हैं। 29 जनवरी को सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि कैराना से तमंचावाद पार्टी का प्रत्यार्शी का धमकी दे रहा है। यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है। 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बात पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेने की बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने उन्हें गोरखपुर भेज दिया इस वजह से उनमें गर्मी आ रही है।
इसके पहले आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने योगी के ‘गर्मी’ वाले बयान पर पलटवार किया। जयंत ने कहा था कि योगी बाबा कह रहे हैं कि इनकी गर्मी निकाल दूंगा। मई-जून में शिमला जैसी ठंड हो जाएगी। मुझे लग रहा है कि पिछले हफ्ते जो शीतलहर आई थी। इन्हीं को ठंड लग गई है।ऐसा भर भर के वोट दो। ईवीएम की मशीन को ऐसा भर के दो (वोट)। बटन को ऐसा दबाओ की भारतीय जनता पार्टी को जो चर्बी चढ़ रही है, सारे नेताओं की चर्बी उतार दो आप।”