यूपी के मैनपुरी की जेल अधीक्षक का गाली देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के जांच के आदेश जेल के डीजी के द्वारा दे दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दिन जनपद मैनपुरी की जेल अधीक्षक का गाली देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। किसी सभा को संबोधित करते हुए जेल अधीक्षक का गाली वाला यह वीडियो अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जेल के DG द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि उत्तर प्रदेश मैनपुरी जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी का कथित तौर पर गाली देते हुए वायरल वीडियो की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर आसानी से पता लगाया जा सकता है कि वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है।
14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती जेल लाइन के पार्क में मनाई जा रही थी। मैं मंच पर संबोधन कर रही थी, उस दौरान कुछ लोगों ने अव्यवस्थाएं फैलाने की कोशिश की। मैं उनको सचेत कर रही थी, मैंने कई बार इशारा किया मगर वो नहीं माने तो मैंने कुछ बाते कही। मगर वीडियो में जो वायरल हो… pic.twitter.com/dPXjiWfqAh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2023
बता दें कि यूपी की मैनपुरी की जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी ने मीडिया को सफाई देते हुए कहा कि बीते 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती जेल लाइन के पार्क में मनाई जा रही थी जहां उस कार्यक्रम में आए लोगों को मैं मंच से संबोधन कर रही थी।
कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने अव्यवस्थाएं फैलाने की कोशिश की। अव्यवस्था फैलाने से रोकने के लिए मैं उनको सचेत कर रही थी।जिसके लिए मैंने उन लोगों को कई बार इशारा किया मगर वो नहीं माने तो मैंने कुछ बातें कही।
महिला जेल अधीक्षक ने कहा कि मगर वीडियो में जो वायरल हो रहा है, मैंने वैसा कुछ नहीं कहा था। वो सारे अपशब्द मेरे द्वारा नहीं कहे गए थे। वीडियो के साथ छेड़खानी की गई है।