कोरोना की तीसरी लहर के बीच यूपी के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 30 जनवरी तक के लिए बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
यूपी में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रदेश के स्कूल-कॉलेज अभी बंद रहेंगे। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 30 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि कोरोना के रोकथाम हेतु सभी शैक्षणिक संस्थान 30 जनवरी तक बंद रहेंगे। लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं यथावत जारी रहेगी:
कोरोना के रोकथाम हेतु सभी शैक्षणिक संस्थान 30 जनवरी तक बंद रहेंगे। लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं यथावत जारी रहेगी: अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/bBTQxKTpW1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2022
कोरोना की तीसरी लहर के बीच यूपी के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 30 जनवरी तक के लिए बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस दौरान स्कूल सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चला सकेंगे। इससे पहले ये आदेश 23 जनवरी तक के लिए लागू किया गया था, जिसकी डेट अब आगे बढ़ाकर 30 जनवरी तक कर दी गई है।
● देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में 3,37,704 नए COVID मामले सामने आए हैं।
● ये लगातार दूसरा दिन है जब तीन लाख से ऊपर मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि शुक्रवार की तुलना में 9,550 केस कम दर्ज किए गए हैं।
● वहीं इसी दौरान 488 मौतें हुई और 2,42,676 लोग ठीक हुए हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को साझा किए थे।
● दिल्ली में अभी वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा। यानी लगातार तीसरे हफ्ते दिल्ली वालों को कोरोना पाबंदियों का सामना करना पड़ेगा।
● दक्षिण भारत में कोरोना का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। केरल में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 41,668 नए मामले सामने आए और इसी दौरान आंध्र प्रदेश में संक्रमण की दर 30 प्रतिशत दर्ज की गई।