उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के सत्यापन के सम्बन्ध में यूपी के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है।
सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण प्रक्रिया गतिमान है।
इस प्रक्रिया के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के पत्रांक दिनांक 18.07.2023 द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सत्यापन में अर्ह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पत्र को सबमिट (Accept) की कार्यवाही दिनांक 26.07.2023 के मध्यान्ह 12 बजे तक पूर्ण किये जाने तथा सत्यापन प्रक्रिया में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पत्र जो अर्ह नहीं पाये गये है को सबमिट (Accept) नहीं किया जाने के निर्देश दिये गये थे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पत्र के सत्यापन प्रक्रिया के अन्तर्गत अवगत कराया गया है कि शिक्षक एवं शिक्षिका जिनके रजिस्ट्रेशन पत्र में मानव सम्पदा डाटा के त्रुटिपूर्ण होने के कारण सत्यापित नहीं किया गया है को शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा उक्त त्रुटि को सही करते हुए रजिस्ट्रेशन पत्र सबमिट (Accept) किये जाने का अनुरोध किया जा रहा है।
उक्त के सम्बन्ध में निम्नवत कार्यवाही की जायेगी-
1. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के लॉगिन पर शिक्षक एवं शिक्षिका के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पत्र में त्रुटिपूर्ण मानव सम्पदा डाटा को संशोधित करते हुए रजिस्ट्रेशन पत्र को रिसेट किये जाने की सुविधा प्रदान की जा रही है।
2. ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिका जिनके रजिस्ट्रेशन पत्र में त्रुटिपूर्ण विवरण अंकित है तथा त्रुटिपूर्ण विवरण के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहें है स्वयं उपस्थित होकर अथवा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के ईमेल पर उनके द्वार उपलब्ध कराये गये प्रत्यावेदन के परीक्षणोपरान्त शिक्षक एवं शिक्षिका के रजिस्ट्रेशन पत्र को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा रिसेट किया जायेगा ।
3. शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा रजिस्ट्रेशन पत्र को रिसेट किये जाने के उपरान्त अपना रजिस्ट्रेशन पत्र पुनः सबमिट किया जायेगा ।
4. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा किये गये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पत्र में भरे गये विवरण यथा मौलिक नियुक्ति तिथि, सेवा का संवर्ग (ग्रामीण अथवा नगरीय संवर्ग), विकास खण्ड, विषय, जन्मतिथि, काडर, विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि, जेन्डर एवं पदनाम को संशोधित किये जाने की सुविधा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर उपलब्ध करायी जायेगी।
5. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा रजिस्ट्रेशन पत्र को सबमिट ( Accept) तथा निरस्त (Reject) किये जाने की कार्यवाही दिनांक 10.08.2023 के मध्यरात्रि तक पूर्ण की जायेगी।
6. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उपरोक्त कार्यवाही पूर्ण किये जाने के उपरान्त दिनांक 11.08.2023 से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा सबमिट (Accept) किये गये समस्त रजिस्ट्रेशन पत्र को पोर्टल पर प्रदर्शित किया जायेगा जिसमें शिक्षिक एवं शिक्षिका को एक दूसरे शिक्षक एवं शिक्षिका के साथ अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु जोड़ा (Pair) बनाये जाने हेतु अनुरोध किया जायेगा।
6. शिक्षक एवं शिक्षिका जिसके साथ अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण किया जाना है उस शिक्षक एवं शिक्षिका का रजिस्ट्रेशन नम्बर डालने के उपरान्त शिक्षक / शिक्षिका जिसके साथ अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण किया जाना है के मोबाइल नम्बर पर OTP (One Time Password) प्राप्त होगा शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा OTP (Onte Time Password) सम्बन्धित शिक्षक एवं शिक्षिका के साथ सांझा (Share) किया जायेगा जिसे निर्धारित स्थान पर भरे जाने के उपरान्त एक दूसरे शिक्षक एवं शिक्षिका का आवेदन पत्र अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु मान्य हो जायेगा।
7. शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु जोड़ा (Pair) बनाने की कार्यवाही दिनांक 12.08.2023 से दिनांक 21.08.2023 की मध्यरात्रि तक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन की कार्यवाही दिनांक 25.08.2023 की मध्यरात्रि तक की जायेगी।
8. शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु अपना जोड़ा (Pair) बनाये जाने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दोनो रजिस्ट्रेशन पत्र को बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए सबमिट (Accept) तथा निरस्त (Reject) किया जायेगा।