पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा जनपद सीतापुर में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के दौरान थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा लंबे समय से फरार 15,000/- रू0 का इनामिया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक #सीतापुर द्वारा जनपद सीतापुर में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के दौरान थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा लंबे समय से फरार 15,000/- रू0 का इनामिया गिरफ्तार pic.twitter.com/7C5lWDJ0oh
— sitapur police (@sitapurpolice) August 5, 2020
खैराबाद पुलिस ने पिछले 48 घंटे में 15,000 इनामी बदमाश सहित 3 और अपराधियों को जेल में भेजा. पकड़े गए अपराधी में एक टॉप टेन अपराधियों में शामिल है. विजय कनौजिया पुत्र बाबूराम ग्राम कैमहरा थाना प्रधान के मौजूद होने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने छापेमारी कर मेलरोजे होटल के पास उसे गिरफ्तार कर लिया गया.